
अब जिले ही नहीं संसदीय क्षेत्र से भी बाहर होंगे कलेक्टर-एसपी
भोपाल:लोकसभा चुनाव से पहले तीन साल से एक ही स्थान पर जमे रहने के कारण हटाए गए कलेक्टर-एसपी और अन्य अफसरों के लिए अच्छी खबर नहीं है। उन्हें अब संभाग से भी बाहर किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गृह, सामान्य प्रशासन और राजस्व विभाग को इस संबंध में निर्देश जारी किए है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि लोकसभा चुनाव के पहले ऐसे सभी कलेक्टर, एसपी और चुनाव कार्य में लगे अमले को हटाया जाएगा जो तीन साल से एक ही जिले में पदस्थ रहने के कारण हटाए गए थे लेकिन वे अभी भी उसी संसदीय क्षेत्र के दूसरे जिले में पदस्थ है। विधानसभा चुनाव के दौरान एक ही विधानसभा क्षेत्र या जिले में तीन साल से अधिक समय से पदस्थ अफसरों को हटाया गया था। अब सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग को ऐसे अफसरों की सूची तैयार करने को कहा है जो एक ही संसदीय क्षेत्र में तीन साल से अधिक समय से पदस्थ हो। इसमें कलेक्टर, एसपी और चुनाव कार्य में लगने वाले तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकों और अन्य अमले को भी इस आधार पर हटाया जाएगा।
लोकसभा चुनावों के लिए मध्यप्रदेश में मार्च माह के दूसरे पखवाड़े में कभी भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लग सकती है।आचार संहिता लगते ही तीन साल से एक ही संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग जिलों में नौकरी कर रहे कलेक्टर एसपी हटाए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक कई कलेक्टर और एसपी ऐसे है जो लगातार आसपास के जिलों में ही काम करते आ रहे है उन्हें संसदीय क्षेत्र से बाहर किया जाएगा
।





