

Now Its Final – Anurag Gupta Will Continue as DGP: केंद्र और राज्य सरकार के टकराव के बीच अनुराग गुप्ता झारखंड के DGP बने रहेंगे!
रांची: केंद्र और राज्य सरकार के टकराव के बीच अब यह फाइनल हो गया है कि फिलहाल अनुराग गुप्ता ही झारखंड के DGP बने रहेंगे।
राज्य सरकार ने केंद्र के पत्र का जवाब भेजने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि जवाब में झारखंड सरकार यह कहेगी कि अनुराग गुप्ता की नियुक्ति नियमों के अनुसार हुई थी। सरकार उच्च न्यायालय में चल रहे मामले के निर्णय तक उनकी सेवानिवृत्ति पर कोई निर्णय नहीं लेगी। राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद अब यह तय हो गया है कि इस मामले में केंद्र और राज्य के बीच विवाद जारी रहेगा।
झारखंड सरकार ने यह निर्णय ले लिया है कि फिलहाल अनुराग गुप्ता ही पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर बने रहेंगे।
राज्य सरकार केंद्र की चिट्ठी का जवाब भेजेगी और कहेगी कि हाई कोर्ट में चल रहे वाद के निर्णय तक अनुराग गुप्ता की सेवानिवृत्ति के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया जाए।
राज्य सरकार का मानना है कि अनुराग गुप्ता को DGP के पद पर दो साल के कार्यकाल के लिए पदस्थ किया जाना नियम सम्मत है।
राज्य सरकार के इस रूख से यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्र-राज्य के बीच DGP के पद को लेकर टकराव बना रहेगा।
*1990 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं अनुराग गुप्ता*
1990 बैच के आइपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता की सेवानिवृत्ति 30 अप्रैल 2025 को होना थी। DGP की नियुक्ति संबंधित नियमावली के आधार पर राज्य सरकार ने उन्हें दो साल के लिए इस पद पर बैठाया है।
इस नियमावली को केंद्र सरकार ने नियम विरुद्ध बताते हुए अनुराग गुप्ता के DGP के पद पर पद स्थापना को अवैध बताया था और राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि अनुराग गुप्ता को 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त करें।
अब राज्य सरकार ने केंद्र के इस निर्देश को मानने से इंकार कर दिया है। राज्य सरकार ने तय किया है कि वह केंद्र के उठाए गए प्रत्येक बिंदुओं का जवाब देगी।
इधर, अनुराग गुप्ता ने भी बुधवार को अपनी सेवानिवृत्ति से संबंधित किसी भी तरह का कोई त्यागपत्र नहीं दिया है। वे राज्य सरकार के निर्णय के साथ हैं।