अब लाड़ली बहना की 1500 से 3000 तक की यात्रा शुरू…

256

अब लाड़ली बहना की 1500 से 3000 तक की यात्रा शुरू…

कौशल किशोर चतुर्वेदी

मध्य प्रदेश में एक करोड़ 26 लाख 36 हजार लाडली बहनों की 1500 रुपए प्रतिमाह से 3000 रुपए प्रतिमाह तक पहुंचने की यात्रा 12 नवंबर 2025 से शुरू हो गई है। हो सकता है कि 2028 विधानसभा चुनाव के पहले 15 अगस्त 2028 तक लाड़ली बहनों के खाते में 3000 रुपए प्रति माह की राशि का अंतरण शुरू हो जाएगा। इसके बाद चुनाव आचार संहिता के साथ चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फरवरी 2025 में देवास में आयोजित एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह ऐलान किया था कि मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत मासिक सहायता राशि को वर्तमान 1250 रुपये से धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपए किया जाएगा। सीएम ने लाड़ली बहना योजना की 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। डॉ. मोहन यादव ने कहा था, “मैं बहनों से कहना चाहता हूं कि हम अभी 1250 रुपये ट्रांसफर कर रहे हैं। चिंता न करें, हम धीरे-धीरे इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये करेंगे।” और नवंबर 2025 में सरकार ने इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ाते हुए 1250 की जगह 1500 रुपए प्रतिमाह राशि देना शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नारी हर रूप में समर्पण की प्रतीक है। हमने उनके कल्याण के लिए जो कहा है, वह करके दिखाया है। बहनों के कल्याण के संकल्प की दिशा में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। हमने बहनों के सशक्तिकरण के लिए यह योजना जून 2023 में शुरू की थी, तब से लेकर अक्टूबर 2025 तक 44 हजार 917 करोड़ 92 लाख रुपए आपके बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं। जनवरी 2024 से अक्टूबर 2025 तक 34 हजार 921 करोड़ रुपए से अधिक सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए जा चुके हैं। हर साल हम अपनी बहनों को राखी के शगुन के लिए 250 रुपए अलग से देते हैं। आज 250 रुपए बढ़ रहे हैं। लाड़ली बहना योजना अब मदद की नहीं, मौका देने की योजना बन गई है। इस योजना ने बहनों को लाभार्थी से नेता बना दिया है। सहयोग की भावना से शुरू की गई लाड़ली बहना योजना ने सफलता के सूत्र बदल दिए हैं। बहनों के सपनों को साकार करना हमारा सपना है। हम आपकी खुशी, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए काम करते रहेंगे। अब हर महीने 1500 रुपए हाथ में आएंगे, मुझे पूरा विश्वास है कि ये 1500 रुपए आपके सपनों को नए पंख देंगे।

तो लाड़ली बहना योजना की कुल 30 किश्तों में से 23 किश्तें बहनों को भेजने का अवसर डॉ. मोहन यादव को मिला है। और कृष्ण के अनुयायी डॉ. मोहन यादव, कृष्ण की लाड़ली बहन सुभद्रा के नाम से अब इस योजना को नई पहचान देना चाह रहे हैं। इस योजना ने अगर बहनों का जीवन समृद्धि से भरा है तो लाड़ली बहनों के स्नेह और आशीर्वाद से ही मध्य प्रदेश में 2023 में भाजपा की सरकार में धमाकेदार वापसी हुई थी। और भाजपा सरकार का मुखिया बनने का शुभ अवसर डॉ. मोहन यादव को मिला था। लाड़ली बहना योजना वास्तव में सरकार में बने रहने का मौका पाने की योजना बन गई है। यह योजना हर बहन के सम्मान और सशक्त मध्य प्रदेश के निर्माण के प्रति सरकार के संकल्प की पूर्ति है। और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सही ही कहा है कि प्यारी बहनों का आत्मविश्वास मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी पूंजी है। जब बहनें सशक्त होती हैं, तो समाज और प्रदेश दोनों समृद्ध बनते हैं। वास्तव में इस प्रदेश और सरकार का भविष्य बहनों की मुस्कान में ही निहित है। मोहन की मंशा है कि राज्य सरकार दो वर्ष पूरे होने पर रोजगार आधारित उद्योगों में बहनों को क्रमश: 5000 रूपए प्रतिमाह देना चाहती है। इससे लाड़ली बहनों का जीवन और अधिक समृद्ध होगा। और तब मोहन की लाड़ली यह सुभद्राएं मध्यप्रदेश में फिर कमल खिलाएंगी और मोहन के चेहरे पर मुस्कान लाएंगीं…12 नवंबर 2025 से अगस्त 2028 तक की लाड़ली बहनों की यात्रा 1500 से कदम आगे बढ़ाते हुए 3000 तक पहुंचने की शुरू हो चुकी है…।

 

 

लेखक के बारे में –

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पिछले ढ़ाई दशक से सक्रिय हैं। पांच पुस्तकों व्यंग्य संग्रह “मोटे पतरे सबई तो बिकाऊ हैं”, पुस्तक “द बिगेस्ट अचीवर शिवराज”, ” सबका कमल” और काव्य संग्रह “जीवन राग” के लेखक हैं। वहीं काव्य संग्रह “अष्टछाप के अर्वाचीन कवि” में एक कवि के रूप में शामिल हैं। इन्होंने स्तंभकार के बतौर अपनी विशेष पहचान बनाई है।

वर्तमान में भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र “एलएन स्टार” में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एसीएन भारत न्यूज चैनल में स्टेट हेड, स्वराज एक्सप्रेस नेशनल न्यूज चैनल में मध्यप्रदेश‌ संवाददाता, ईटीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ में संवाददाता रह चुके हैं। प्रिंट मीडिया में दैनिक समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका में राजनैतिक एवं प्रशासनिक संवाददाता, भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित अन्य अखबारों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर कार्य कर चुके हैं।