अब विधायक, सांसद की तर्ज पर ग्राम पंचायत, जनपद और जिला पंचायत विकास योजना बनेगी

661

भोपाल: प्रदेश में अब सांसद और विधायक विकास योजना की तर्ज पर ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत विकास योजना बनाई जाएगी। इसको लेकर केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राजधानी में सबकी योजना, सबका विकास के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में 6 राज्यों के अधिकारी और पंचायत पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। यह कार्यशाला 28 व 29 अक्टूबर को होगी।

सबकी योजना-सबका विकास जन-अभियान वर्ष 2021-22 के अंतर्गत मध्यप्रदेश सहित 6 राज्यों के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला कल से प्रशासन अकादमी भोपाल में शुरू हुई है। कार्यशाला का आयोजन भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय तथा राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान हैदराबाद द्वारा किया जा रहा है।

प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास उमाकांत उमराव ने बताया कि सबकी योजना-सबका विकास जन-अभियान में त्रि-स्तरीय पंचायतों द्वारा विकास के संबंध में वर्ष 2022-23 के लिये ग्राम पंचायत विकास, जनपद पंचायत विकास तथा जिला पंचायत विकास की योजना बनाई जाएगी। कार्यशाला में सभी संबंधितों के साथ योजना निर्माण की प्रक्रिया के संबंध में चर्चा-परिचर्चा की जाएगी जिससे योजना समावेशी रूप से तैयार हो सके।

कार्यशाला में पंचायती राज संस्थानों को सौंपे गये 29 विषयों के संबंध में 18 लियन विभागों के मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा बिहार राज्यों के अधिकारी एवं पंचायत पदाधिकारी शामिल होंगे।