पुराने आधार कार्ड के अपडेशन के लिए अब मात्र 2 दिन, राजधानी में 75 हजार से अधिक आधार कार्ड होने हैं अपडेट

307

पुराने आधार कार्ड के अपडेशन के लिए अब मात्र 2 दिन, राजधानी में 75 हजार से अधिक आधार कार्ड होने हैं अपडेट

 

 

भोपाल: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में आधार कार्ड अपडेशन को मात्र दो दिन बचे हैं। 14 मार्च के बाद यदि आप पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराते हैं, तो उसमें आपको शुल्क देना होगा। ऐसे में शहर में निवासरत 75 हजार से अधिक आधार कार्ड आवेदकों के लिए यह सूचना बहुत जरूरी है, जिनके पुराने आधार कार्ड अब तक अपडेट नहीं हुए हैं। इस समय-सीमा में यदि आधार कार्ड अपडेट नहीं हुए, तो आवेदक को परेशानियां उठानी पड़ सकती है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार राजधानी में जिनके आधार कार्ड 10 साल पहले बने थे, उन्हें अपने आधार में पहचान और पता जल्द ही अपडेट कराना होगा। इस अपडेशन के लिए अब मात्र दो दिन यानी आज और कल का ही समय शेष बचे हैं। इसमें आवेदक आॅनलाइन अपडेट करने की सुविधा का लाभ उठाकर अपना काम करवा सकता है।

अधिकारियों के अनुसार भोपाल जिले में 75 हजार से अधिक लोगों ने अपडेशन नहीं कराया है। 10 साल पहले जिनके आधार बने थे, उनमें वर्ष सहित जन्म दिनांक पूरी तरह से अंकित नहीं है। इसमें सिर्फ जन्म वर्ष अंकित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि उस समय आवेदक द्वारा दी मौखिक जानकारी देने पर ही कार्ड बना दिए गए थे। यदि आवेदक इन्हें अपडेट नहीं कराएगा, तो बायोमेट्रिक सहित अन्य उपयोगी जानकारी अपडेट नहीं होने के कारण बैंकिंग सहित अन्य स्थानों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जिले के सभी आधार केंद्र सेंटरों को इस संबंध में जानकारी भेजकर तेजी से काम शुरू करा दिया गया है।