रेत खदानों के ठेके लेने अब जेब ज्यादा होगी ढीली,बेस रेट बढ़ेगा, सतगढ़ी में बनेगा नया खेल ग्राउंड

630
Khargone Violence

भोपाल:
मध्यप्रदेश में अब रेत खदानों के ठेके लेने ठेकेदारों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। राज्य सरकार रेत खदानों के ठेके के लिए बेस रेट(आधार दर) 125 रुपए घन मीटर से बढ़ाकर ढाई सौ रुपए घनफीट करने जा रही है। इसके अलावा सतगढ़ी में खेल ग्राम बनाए जाने के प्रस्ताव को भी आज शाम होंने वाली कैबिनेट में मंजूरी मिल सकती है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होेने वाली कैबिनेट बैठक में रेत खनन , परिवहन, भंडारण एवं व्यापार नियमों में संशोधन करने के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।संशोधन को मंजूरी मिली तो अब रेत खदानों के ठेके 250 रुपए घनफिट की दर से आबंटित किए जाएंगे। ठेके राज्य की जगह जिला स्तर से होंगे। इससे छोटे ठेकेदार भी नीलामी में भााग ले सकेंगे।

सतगढ़ी में बनेगा इंटरनेशनल स्तर का खेल ग्राम-
भोपाल के सतगढ़ी में अंतराष्टÑीय स्तर के सर्वसुविधायुक्त खेल ग्राम का जन निजी भागीदारी से निर्माण करने का प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। इस खेल ग्राम में हांकी, क्रिकेट,सहित अन्य खेल अकादमियों का निर्माण पचास एकड़ जमीन पर किया जाएगा। इसके अलावा मंत्रालय गृह निर्माण सहकारी समिति की भोपाल के सनखेड़ी स्थित एक हजार 326 वर्गमीटर भूमि को नीलाम करने पर विचार किया जाएगा

प्रदेश में वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर खरीदी के बाद मिलिंग से बच गई तीन लाख 82 हजार टन धान को नीलाम करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी। केन्द्र सरकार ने मिलिंग की अवधि बढ़ाने से मना कर दिया है इसलिए अब सरकार इसे नीलाम करने जा रही है।

बारह राजमार्गो पर टोल टैक्स लगाने की तैयारी-
लोक निर्माण विभाग प्रदेश में बारह सड़कों पर टोल टैक्स लगाने जा रहा है। इसमें यात्री वाहनों को टोल से छूट रहेगी। सिर्फ वाणिज्यिक वाहनों से ही शुल्क लिया जाएगा। भोपाल-बैरसिया-सिरोंज, सिवनी-कटंगी, नागदा-धार, जबलपुर-पाटन-शाहपुरा, नीमच-मनासा, शुजालपुर-अकोदिया, गंजबासौदा-सिरोंज, बालाघाट- बैहर,खंडवा- मूंदी, इंदौर-देपालपुर, बुढार-अमरकंटक और आगर-जावरा मार्ग पर पांच साल के लिए टोल टैक्स लगाए जाने के प्रस्ताव को आज चर्चा के बाद मंजूरी दी जा सकती है। इन मार्गो पर वाणिज्यिक वाहनों से शुल्क लिया जाएगा हर साल एक सितंबर से टैक्स का पुर्ननिर्धारण होगा। हलके वाणिज्यिक वाहन, ट्रक, मल्टीएक्सल ट्रक से टोल टैक्स लिया जाएगा। इसके अलावा केन्द्र तथा राज्यसरकार के सभी वाहन, सांसद , विधानसभा के सदस्य, भारतीय सेना के वाहन, एंबूलेंस, फायर बिग्रेड, भारतीय डाक एवं तार विभाग के वाहन,कृषि उपयोग में आने वाले ट्रेक्टर-ट्राली,आटो रिक्शा, दुपहिया तथा बैलगाड़ियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों और बस, कार, जीप सहित यात्री वाहनों को टोल से छूट रहेगी।

महिला स्व सहायता समूह तैयार करेंगे पोषण आहार-
राज्य सरकार एमपी एग्रो के सात प्लांटों में हो रहे पोषण आहार निर्माण का काम अब मध्यप्रदेश राज्य आजीविका फोरम के अंतर्गत गठित महिला स्वसहायता समूहों को देने जा रही है। इस प्रस्ताव पर भी आज कैबिनेट में विचार कर निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मे ंअस्थाई पदों की समयावधि 2026 तक बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी।

इन पर भी होगा विचार-
-रिटायर्ड अपर संचालक उद्योग व्हीके बरोनिया को कार्यकारी संचालक के पद पर संविदा नियुक्ति देने पर भी विचार किया जाएगा।
-सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेन्द्र निगम को लोकायुक्त संगठन में विधि सलाहकार के पद पर एक वर्ष के लिए संविदा नियुक्ति देने विचार।
-पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के गठन का अनुसमर्थन।
-सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों के मासिक वेतन भुगतान के संबंध में।