राजेश शर्मा से जुड़े लोगों की अब मुश्किलें बढ़ेगी,आयकर पूछताछ में कई रसूखदारों और अफसरों के नाम उगले

अफसरों और नेताओं के साथ गठजोड़ होने की बात आई सामने

50

राजेश शर्मा से जुड़े लोगों की अब मुश्किलें बढ़ेगी,आयकर पूछताछ में कई रसूखदारों और अफसरों के नाम उगले

भोपाल:त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के राजेश शर्मा, क्वालिटी बिल्डर्स के मुन्ना-विनोद अग्रवाल, ईशान बिल्डर्स के तेजेंदर और बलविंदर पाल पर आयकर विभाग की छापे की कार्यवाही पूरी हो गई है। छापे में कागजात और जमीनों की रजिस्ट्री बड़ी मात्रा में मिली है। इधर राजेश शर्मा और अन्य बिल्डरों ने पूछताछ में कई रसूखदारों और अफसरों के नाम उगले हैं। अब इन सभी की मुश्किलें बढ़ सकती है।

आयकर विभाग ने 52 ठिकानों पर डाले गए छापे में दस करोड़ से ज्यादा नकद और करोड़ों की ज्वेलरी के साथ ही बड़ी संख्या में जमीन के कागजात और रजिस्ट्री मिली है। जिसमें से कई बेनामी जमीनों के दस्तावेज भी शामिल हैं। बेनामी दस्तावेजों और जमीनों के कागजातों को लेकर राजेश शर्मा सहित अन्य बिल्डरों से पूछताछ की गई।

सूत्रों की मानी जाए तो इस पूछताछ में इन लोगों ने शहर के कई रखूखदारों के नाम लिए हैं। इसके साथ ही जमीनों में अफसरों और नेताओं के साथ गठजोड़ होने की बात भी पूछताछ में सामने आई है। जमीनों के दस्तावेजों की पुष्टि के साथ साथ ही सभी के बैंक खाते आयकर विभाग चैक करेगा। बैंक खातों के साथ ही अवैध रूप से हुए लेनदेन की भी पड़ताल आयकर विभाग कर रहा है। जांच के दौरान जैसे जैसे तथ्य सामने आएंगे, वैसे-वैसे आयकर विभाग अपनी कार्यवाही इस मामले में करता रहेगा। इस मामले में इन बिल्डरों के अलावा भी कई लोग आयकर की जांच के दायरे में आ सकते हैं।