महाकाल लोक की तरह निखरेगा अब धार्मिक स्थल गढ़ कैलाश, विजयवर्गीय ने दी सहमति!
Ratlam : शहर के धार्मिक स्थल श्री गढ़ कैलाश मंदिर को सुन्दर और मनोहारी बनाने को लेकर पूर्व विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अशोक पोरवाल के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर श्री गढ़ कैलाश मंदिर के सामने घाट निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा। सदस्यों ने चर्चा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय को बताया कि 350 वर्ष पूर्व रतलाम शहर की स्थापना के समय श्री गढ़ कैलाश महादेव मंदिर की स्थापना की गई थीउन्होंने बताया कि ऐसी दुर्लभ प्रतिमा देश-भर में कहीं नहीं हैं।
सदस्यों ने बताया कि मंदिर के सामने प्राचीन अमृत सागर तालाब हैं, हजारों श्रद्धालु वर्ष भर यहां पर आते हैं व दर्शन कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं, श्रावण मास व महाशिवरात्रि पर्व पर यहां भक्तों का जनसैलाब उमड़ता हैं। शिव भक्तों की लगातार बढ़ती संख्या व मंदिर के सामने स्थान की कमी के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में काफी समय लगता हैं इसलिए मंदिर के सामने 100 बाय 250 फीट का घाट निर्माण करना अति आवश्यक है जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ होगी।
ज्ञापन में कहा गया कि आपसे अनुरोध है कि उक्त निर्माण कार्य की स्वीकृति के आदेश प्रदान करें ताकि यह तीर्थ जैसी भव्यता प्राप्त कर सके। विजयवर्गीय ने सदस्यों की बात को गंभीरता से लेते हुए निर्माण कार्य की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की व बजट में इसका प्रावधान कर जनभावना अनुसार श्री महाकाल लोक की तर्ज पर श्री गढ़ कैलाश लोक के रूप में मंदिर को भव्य स्वरूप दिए जाने की सहमति दी।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक सतीश राठौर, अध्यक्ष सतीश भारतीय, संजय शर्मा, बंटी सोनी व कैलाश चौहान मौजूद रहें। विजयवर्गीय द्वारा स्विकृती देने पर संस्था के संरक्षक अशोक जैन चौटाला, बलवीरसिंह राठौड़ ने उनका आभार व्यक्त किया।