NQAS : MP के 7 अस्पतालों को ‘नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट’ मिला, इंदौर का एक अस्पताल भी शामिल

642

NQAS : MP के 7 अस्पतालों को ‘नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट’ मिला, इंदौर का एक अस्पताल भी शामिल

Indore : इंदौर के संयोगितागंज अस्पताल समेत प्रदेश के 7 अस्पतालों को ‘नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट’ (NQAS) मिला है। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अवर सचिव रौली सिंह ने आज इस आशय का पत्र जारी किया।


इंदौर के संयोगितागंज के SDH हॉस्पिटल के अलावा इंदौर के सांवेर इलाके के क्षिप्रा की PHC, नरसिंहपुर जिले के सिंहपुर की PHC है। इसके अलावा भोपाल के 4 अस्पतालों को ‘नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड’ सर्टिफिकेट मिला है। ये हैं पिपलानी, रोशनपुरा, अहमदाबाद और गोविंदपूरा की PHC है।