NRI Indore Summit : प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत ‘इंदौर समिट फोरम’ की वर्चुअली शुरुआत!
Indore : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 8 से 10 जनवरी तक इंदौर में होना प्रस्तावित है। इस क्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जबलपुर से वर्चुअली ‘इंदौर प्रवासी भारतीय फोरम’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीय दिवस के क्रम में इंदौर निवासी प्रवासी भारतीयों से ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर में वर्चुअली चर्चा की। 200 से अधिक प्रवासियों ने ऑनलाइन और 100 से अधिक प्रवासी भारतीय मौके पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने जबलपुर कलेक्ट्रेट के एनआयसी से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से इंदौर निवासी प्रवासी भारतीयों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की प्रतिभाऐं देश-दुनिया मे धुम मचा रही है। उसी प्रकार से जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व मेें भारत देश-दुनिया में धूम मचा रहे है। हम सभी मध्य प्रदेश के निवासी व देश-दुनिया में निवासरत प्रवासी इंदौरी मिलकर मध्यप्रदेश व इंदौर को दुनिया का सबसे समृद्ध भारत देश बनाने में सहयोग करेंगे। जिस प्रकार से भारत ने आत्म निर्भर भारत का निर्माण किया जा रहा है, उसी प्रकार से मध्य प्रदेश में भी आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने का कार्य कर रहा है।
होटल के स्थान पर होम स्टे के लिए तैयार
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर के लिए यह दुलर्भ समय है। इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी के लिए इंदौरी तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय को इंदौर की होटल में रूकने के स्थान पर होम स्टे के लिए भी तैयार है। अतिथि भगवान का रूप होते है, इंदौर इसके लिए तैयार है, कई संस्थानों द्वारा प्रवासी भारतीय के उनके संस्थान पर आने पर डिस्काउण्ड व निशुल्क सेवाऐं उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान की गई है।
महापौर ने कहा कि इंदौर का चयन प्रवासी भारतीय सम्मेलन के आयोजन लिए इंदौर का स्वच्छता में नंबर वन शहर होना है। साथ ही यह इसलिए भी संभव हुआ है कि इंदौर ने स्वच्छता के लिए जिस प्रकार से जनसंवाद, जनभागीदारी से हर मोर्च पर जो कार्य किया है। उसी का परिणाम है कि देश-दुनिया की नजर इंदौर पर है। आज इस अवसर पर 100 से अधिक इन्दौर निवासी प्रवासी भारतीय तथा गणमान्य नागरिक कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित है तथा लगभग 200 से अधिक इन्दौर निवासी प्रवासी भारतीय विभिन्न देशों से वर्चुअली शामिल हुए है।
इंदौर के प्रवासी गेस्ट नहीं, वे होस्ट
महापौर ने कहा कि इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले इंदौर के प्रवासी गेस्ट नहीं, वे होस्ट के रूप में सम्मिलित होगे। यह इंदौरी प्रवासी का मिलन कैसे ऐतिहासिक बना सके, इस पर सम्मानित प्रवासियो से ऑन लाईन व ऑफलाईन चर्चा की गई। मुख्यमंत्री के वचुअली व शहर के प्रतिष्ठीत गणमान्य नागरिको के साथ समागम एनआरआई इंदौरी समिट चर्चा में प्राप्त सुझावो को लेकर समारोह को सफल बनाने के लिये कार्य करेगे।
समागम एनआरआई इंदौरी समिट के दौरान राजीव निमा यूएसए, शिल्पा भण्डारी पिन्टो यूएसए, आशुतोष देशमुख मॉरीशस, राकेश भार्गव न्यूयार्क, आनंद तिवारी शिकागो, जीतेन्द्र वैद्य यूएई, मनीष कासलीवाल सिंगापुर एवं अन्य से वर्चुअली व मौके पर चर्चा की गई।
इंदौर की विशेषताओं पर चर्चा
साथ ही बोस्टन से प्रमित माकोरे, न्यूयार्क से सिद्धार्थ राजहंस, महेश उपाध्याय, डॉ मुकेश मोढ, रोहन टोकियो ने कहा कि इंदौर में आयोजित गैर को ग्लोबल फेस्टीवल के रूप में मनाने, इंदौर की यातायात व्यवस्था, ध्वनि प्रदूषण को रोकने, स्मार्ट इंदौर की अद्योसंरचना, अनंत चतुर्दशी के दौरान निकलने वाली झांकियों को हाईटेक व नई तकनीक से बनाने, इंदौर शहर के लोकल बिजनेस को प्रमोट करने, इंदौर व मध्य प्रदेश के पर्यटन को बढावा देने, इंदौर व मॉरिशम को पर्यटन से जोडने, शहर के स्कूलों को गोद लेकर संसाधन उपलब्ध कराने, लेपटॉप व नवीन तकनीक सेवाऐं उपलब्ध कराने के साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पश्चात भी संवाद ऑन लाईन व ऑफ लाइन जारी रखने की चर्चा की गई। आयुक्त प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री का एवं कार्यक्रम में जुड़े एवं पधारे इंदौरी प्रवासी भारतीयों का आभार व्यक्त किया गया!