थाने पर आपत्तिजनक नारे लगाने वालों के विरुद्ध NSA की कार्यवाही

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध रतलाम पुलिस सख्त

917
NSA

थाने पर आपत्तिजनक नारे लगाने वालों के विरुद्ध NSA की कार्यवाही

Ratlam : फेसबुक पर युवती द्वारा किए गए कमेंट के विरोध में विगत 9 अगस्त को शहर के थाना दीनदयाल नगर चौकी पर वर्ग विशेष के लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव किया था।भीड़ में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था।जिस पर चौकी हाट रोड पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।मामले में एसपी राहुल कुमार लोढा द्वारा शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असमाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे।पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर भड़काऊ,एवम आपत्तिजनक नारे लगाने वाले असामाजिक तत्वों 03 व्यक्तियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया।

मामले में एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि आपत्तिजनक नारे लगाने वाले अन्य व्यक्तियों को भी चिह्नित किया जा रहा हैं।तीनों गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई हैं।रतलाम जिले का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध रतलाम पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी-

1. इमरान उर्फ सुक्का पिता रियासत अली उम्र 40 वर्ष निवासी पुरोहित जी का वास रतलाम

WhatsApp Image 2023 08 12 at 19.49.19

2. जावेद उर्फ लंबू उर्फ गमला पिता इस्माइल मुसलमान उम्र 34 वर्ष निवासी मराठों का वास रतलाम

WhatsApp Image 2023 08 12 at 19.49.20

3. जुबेर ऊर्फ जुब्बा पिता मुमताज अली शेरानी निवासी उम्र 35 वर्ष निवासी शैरानीपुरा रतलाम।

WhatsApp Image 2023 08 12 at 19.49.17

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसपी राहुल लोढ़ा-