NTPC: 48वें स्थापना दिवस पर “कलर्स ऑफ नार्थ-ईस्ट” की लोक संस्कृति के सतरंगी छठा के बिखरे रंग
खरगोन: खरगोन जिले के सेल्दा स्थित पावर प्लान्ट में NTPC के 48 वे स्थापना दिवस पर “कलर्स ऑफ नार्थ-ईस्ट” की लोक संस्कृति के सतरंगी छठा के रंग बिखरे। इस दौरान सात राज्यों आसाम, नागालैंड, मणिपुर,मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश,त्रिपुरा और मेघालय के कलाकारों द्वारा आकर्षक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रही। विभिन्न राज्यो के लोक कलाकारों की प्रस्तुति के दौरान भारतीय संस्कृति की एक झलक भी दिखाई दी।
निमाड़ रेंज के डीआईजी तिलक सिंह और NTPC सेल्दा प्लान्ट के CGM आर के कनौजिया की मौजूदगी में हुए आयोजन में नार्थ-ईस्ट की लोक संस्कृति को दर्शाते नृत्यों ने लोगो का मनमोह लिया, लोग मंत्रमुग्ध होते नजर आये।
गौरतलब है कि नेशनल थर्मल पॉवर प्लांट(NTPC) का खरगोन जिले के सेल्दा में भारत का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पॉवर प्लांट खरगोन जिले के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस प्लान्ट के माध्यम से खरगोन जिले के 61 प्रतिशत लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।
NTPC के सेल्दा के CGM आर के कनौजिया ने मीडिया को बताया कि जिले के विकास के साथ रोजगार बढाना हमारा लक्ष्य है। कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को स्वावलम्बी बनाना NTPC की प्राथमिकता है। कौशल विकास के जरिये एनटीपीसी बेरोजगार युवाओ को रोजगार के लिये तैयार कर रही है। खरगोन का युवा बाहर जाकर भी रोजगार के लिये कार्य कर सकता है। स्थापना दिवस पर युवाओ के रोजगार के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण सहित समाजिक गतिविधियों को लेकर जिले में NTPC ने काम करने का संकल्प लिया है।