सावित्रीबाई फुले गर्ल्स हॉस्टल मुंबई में छात्रा का निर्वस्त्र शव मिला
सावधान हो जाईये ,अपने बच्चों को घर से बाहर भेजते हुए , यह खबर आपको डरा देगी और उलझन में डाल देगी। माता-पिता बच्चियों को पढ़ने भेजते हैं और छात्रावास को सुरक्षित मानकर उन्हें वहां रखते हैं लेकिन गर्ल्स हॉस्टल भी सेफ नहीं हैं। मुंबई के गर्ल्स हॉस्टल से एक ऐसी ही डरा देने वाली घटना सामने आई है।
- गर्ल्स हॉस्टल के चौथी मंजिल पर रहती थी छात्रा, इन दिनों अकेली थी
- छुट्टियों के चलते गर्ल्स हॉस्टल की ज्यादातर छात्राएं गई हुई थीं घर
- हॉस्टल के गार्ड पर रेप के बाद हत्या का शक, शाम को उसका भी मिला शव
- अकोला से आकर बांद्रा के कॉलेज से कर रही थी पढ़ाई
- माता-पिता की इकलौती संतान थी छात्रा, पैरंट्स में खौफ
-
दक्षिण मुंबई के एक छात्रावास में मंगलवार शाम 21 वर्षीय एक युवती का नग्न शव मिला. युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या का अंदेशा है. यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी.
पीड़िता बांद्रा के एक नामी कॉलेज की छात्रा थी और वह मरीन ड्राइव पर सावित्रीबाई फुले गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल पर रहती थी.
शाम करीब चार बजे अलर्ट के बाद मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन की एक टीम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची.
अन्य कैदियों के मुताबिक, अकोला की रहने वाली लड़की एक दो दिन में अपने घर जाने की तैयारी कर रही थी.
प्रारंभिक सूचना के अनुसार, प्रकाश कनौजिया के रूप में पहचाने जाने वाले छात्रावास के सुरक्षा गार्ड कथित तौर पर लापता है.पुलिस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर यह टिप्पणी नहीं की है कि यह घटना हत्या है या आत्महत्या, या किसी तरह का हमला है.डिविजनल डीसीपी, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है.