

Nuh Road Accident: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, 5 गंभीर रुप से घायल
Nuh Road Accident : हरियाणा के नूंह जिले के मेवात से भीषण और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. दरअसल, शनिवार की सुबह करीब 10 बजे यहां के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे स्थित इब्राहिम बास गांव में एक्सप्रेस वे पर सफाई कर रहे करीब 10 से ज्यादा कर्मचारियों को एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में छह दलित महिलाओं समेत 7 कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 4 कर्मचारी घायल हुए हैं.
मेवात दर्दनाक सड़क हादसे के घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए मड़ीखेड़ा अस्पताल ले जाया गया है. हरियाणा पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी है.
एक घायल ने रास्ते में दम तोड़ा
इस हादसे में जान गंवाने वाली 6 महिलाओं के शव अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाए गए हैं. जबकि अल आफिया अस्पताल मांडी खेड़ा से नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किए गए आसू प्रताप बास झिमरावट ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. कुल मिलाकर अब तक इस हादसे में 7 लोगों की जान गई है.
सभी मृतक महिला खेड़ी कला की
नूंह जिले के मेवात सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान प्रेम पत्नी राम सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी खेड़ी कला, रेशम पत्नी गुलाब उम्र 65 वर्ष निवासी खेड़ी कला, पिस्ता पत्नी महेंद्र उम्र 35 वर्ष निवासी खेड़ी कला, जयदेई पत्नी कप्तान उम्र 45 वर्ष खेड़ी कला, रचना पत्नी रमेश उम्र 35 वर्ष निवासी खेड़ी कला, सतनवती पत्नी राजकुमार उम्र 28 वर्ष खेड़ी कला के रूप में हुई है.
इस हादसे के बाद से मेवात में मातम का माहौल. सभी मृतकों खेड़ी कला गांव के रहने वाले हैं. यही वजह है कि गांव में कोहराम मचा है आौर चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस हादसे की वजह जानने में जुटी है.
2 SP’s in Dispute: विवादों में आए कटनी और शिवपुरी के SP, दोनों है 2014 बैच के IPS