Nurse Murder Case: अवैध सबंध का राज खुलने के डर से दोस्त ने ही की हत्या!

999

Nurse Murder Case: अवैध सबंध का राज खुलने के डर से दोस्त ने ही की हत्या!

भोपाल: भोपाल पुलिस ने नर्स की हत्या मामले का आज खुलासा किया । अवैध सबंध का राज खुलने के डर से नर्स की हत्या उसके ही दोस्त ने की। हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। घर मे हुए झगडे के बाद मृतिका से पीछा छुडाने के उद्देश्य से गले दबाकर यह हत्या की गई थी।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनाक 04/04/2024 को दीपक कटियार द्वारा अपोलो सेज अस्पताल भोपाल मे पदस्थ स्टाफ नर्स मृतिका माया टी.एम.(नर्सिग सुपरवायजर) नि. भोपाल को संन्दिग्ध परिस्थियों मे अपोलो सेज अस्पताल मे भर्ती किया गया था जहाँ डाक्टर व्दारा मृत अवस्था मे लाना बताया जाकर सूचना थाना कोहेफिजा मे दी गई जिसपर थाना कोहेफिजा मे मर्ग क्रमाक 28/2024 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबद्ध कर जाँच मे लिया गया।

घटना के सबंध मे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया मृतिका की मृत्यु सन्देहस्पद परिस्थितिया मे होने से , महिला सबंधी कोई गम्भीर अपराध की सम्भावना को देखते हुए पुलिस उपायुक्त श्री रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शालिनी दीक्षित द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाकर पोस्ट मार्टम परिजनो के समक्ष कराने, एफएसएल पार्टी द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण करवाकर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करने, मृतिका व दीपक कटियार के सबंध मे जानकारी निकालने तथा मृतिका की आखरी लोकेशन के सबंध मे जानकारी संग्रहित करने हेतु दिशा निर्देश दिये जाकर सहायक पुलिस आयुक्त महो. शाहा0बाद संभाग के मार्गदर्शन मे एक टीम गठित की गई ।

टीम द्वारा मृतिका व दीपक कटियार के सबंध मे जानकारी एकत्रित करने पर पूर्व मे दोनो दीपक व मृतिका तृप्ति अस्पताल मे कार्यरत होना से दोनो एक दुसरे के सम्पर्क मे आ गये थे ,मृतिका का पति राजू सुन्दरम जो केरला मे रहता था कभी कभार आना जाना होता था। मृतिका का एक 11 वर्ष का बालक भी है। दोनो एक दुसरे के परस्पर सम्पर्क मे आने से एक दुसरे घर काफी समय आना जाना रहता था। दीपक द्वारा अप्रैल 2023 को शादी हो जाने के कारण दोनो के बीच अकसर विवाद होने लगा जिस कारण वश आरोपी दीपक कटियार द्वारा मृतिका माया को रास्ते से हटाने का प्लान बनाते हुए दिनाक 03/04/2024 को दोपहर के समय विजय नगर वाले घर पर बुलाकर मृतिका माया का का गला दबाकर उसकी हत्या की और शव को 03-04 घण्टे घर मे रखकर इंतजार किया और रात्रि मे करीबन 01.00 से 001.30 बजे के लगभग सुदिती अस्पताल मे बाद अपोलो अस्पताल से सम्पर्क कर मृतिका को अस्पताल ले गया और वहा मृतिका को अपनी पत्नि बताते हुए अचानक चक्कर आकर बेहोश होना बताया था ।

आरोपी दीपक कटियार शातिर, किस्म का व्यक्ति है तथा मेडीकल फिल्ड का जानकार होने से लगातार पुलिस के समक्ष पुछताछ करने पर मृतिका के गले मे आई चोट,मृतिका को इतने लेट अस्पताल लेकर जाने के सबंध मे और अस्पताल मे मृतिका के सबंध मे गलत जानकारी देने के बारे मे पूछताछ करने पर लगातार पुलिस के जाल मे फसता चला गया। मृतिका की शार्ट पीएम रिपोर्ट मे डाक्टर द्वारा मृत्यु का कारण Death was due to asphyxia as result of throttling, Homicidal in Nature होना बताया । जिसपर थाना कोहेफिजा मे अपराध क्रमाक 209/2024 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।

दीपक कटियार अपनी योजना मे सफल ना होते देख फरार होने की फिराक मे था जिसे कोहेफिजा पुलिस द्वारा हलालपुरा बस स्टेण्ड से पकडा गया। आरोपी से बारिकी से पूछताछ करने पर जिसके द्वारा बताया गया की मेरी शादी के बाद से ही मृतिका माया परेशान कर रही थी जिस कारण से त्रस्त होकर मृतिका माया को बहला फुसलाकर घर मे बुलाया औऱ शारीरिक सबंध बनाये तथा समझाने का प्रयास किया। जब माया नही मानी तो माया का हाथ से गला दबाकर हत्या कर दी थी ।आरोपी को गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी- दीपक कटियार पिता शिवकान्त कटियार उम्र 31 साल निवासी विजय नगर लालघाटी कोहेफिजा भोपाल

सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी –निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले उनि.बाना सिंह पवार, उनि अद्रियाना भगत, सउनि रमाशंकर खरे,.सउनि रामप्रकाश,,सउनि मेहमुद, प्रआर 258 लालचंद, प्रआऱ 2850 रविश रावत प्रआर 997 विनोद सिसोदिया, प्रआर 1148 आशीष , प्रआऱ 1539 सतीष आर. 4004 संजय मोर्य , आर अनिकेत , आरक्षक 3255 संतोष कुमार,आर 1602 रवि चौबे, आर 226 उमेश शर्मा , आऱ 1218 शेखर पाल , आऱ 3540 प्रवीण, आऱ 3468 शैलेन्द्र सिंह, आऱ 3402 संजय साहु, आऱ 335 रविन्द्र सिंह,मआर 4008 वंदना, मआऱ 4580 सोनम, मआर 4579 किरन, मआर 4581 गायत्री, मआर 3292 नितेश्वरी ।