Nursing Officers Suspended: प्रसूता की मौत के मामले में 2 नर्सिंग ऑफिसर निलंबित, 2 चिकित्सकों को शोकाज नोटिस

585

Nursing Officers Suspended: प्रसूता की मौत के मामले में 2 नर्सिंग ऑफिसर निलंबित, 2 चिकित्सकों को शोकाज नोटिस

चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट 

नर्मदापुरम। Nursing Officers Suspended: नर्मदापुरम जिले में सिवनी मालवा ब्लॉक के ग्राम बासनीया कला में प्रसूता की मौत के मामले में 2 नर्सिंग ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है जबकि 2 चिकित्सकों को शोकाज नोटिस जारी किए गए है।

 

सिवनीमालवा ब्लॉक के ग्राम बासनीया कला की पूजा साहू पति संतोष साहू की जिला अस्पताल नर्मदापुरम में 16 नवंबर को ऑपरेशन कर डिलीवरी कराई गई थी जिसमें पूजा साहू ने एक बेटे को जन्म दिया था तथा 23 नवंबर को पूजा की अस्पताल से छुट्टी की जा रही थी उस समय नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाया गया था। इंजेक्शन लगाने के उपरांत पूजा को तत्काल चक्कर आ गए एवं उसके शरीर पर हरे निशान हो गए थे एवं नाक से झाग निकलने लगा था। उपस्थित नर्स एवं डॉक्टर द्वारा पूजा को आईसीयू ले गए और तत्काल तत्काल बाद पूजा को मृत घोषित कर दिया गया था।

उक्त प्रकरण में प्रथम दृष्टि में दोषी पाए जाने पर सीएमएचओ द्वारा नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती कंचना खंडागरे एवं श्रीमती निकिता मोहकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं जिला चिकित्सालय के डॉक्टर मोहनी गुप्ता एवं डॉ वैशाली सिसोदिया को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।