

बंगाली बाला’ नुसरत इन तस्वीरों में बेहद सिंपल अंदाज में एक मामूली टी-शर्ट पहने खुले बालों में बिना काजल, लिपस्टिक और हैवी मेकअप के पोज देती नजर आ रही हैं.

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने ऐसी हिम्मत दिखाई हो और नो मेकअप तस्वीरें पोस्ट की हो. नुसरत ने बड़ी बहादुरी से खुद को जैसा हो वैसा स्वीकार करने की बात कहते हुए ये फोटोज पोस्ट कीं.

तस्वीरों में नुसरत ने अलग-अलग पोज देते हुए अपने बिना मेकअप वाले अपने चेहरे के के हर हिस्से को फ्लॉन्ट किया है. एक्ट्रेस तस्वीरों से ब्यूटी स्टैंडर्ड पर तंज करती दिखीं.

इंस्टाग्राम पर नुसरत के एक से बढ़कर एक बीच लुक्स देखने को मिलते हैं. मल्टी कलर बिकिनी में नुसरत का ये बोल्ड अंदाज काफी सुर्खियों में रहा था.