अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का शपथ समारोह: देश भर के 58 ग्रुपों के 1600 सदस्यों ने भाग लिया

राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र प्रभा संचेती एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमन्त प्रभा कोठारी ने शपथ ली

1338

इंदौर. अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन का शपथ समारोह रविवार को लाभ मण्डपम,अभय प्रसाल,रेस कोर्स रोड,इंदौर पर आयोजित किया गया।

मंगलाचरण एवं गणेश वंदना से प्रारम्भ हुए समारोह में अतिथियों द्वारा भगवान के चित्र पर माल्यार्पण किया।जिसमे स्वागत उदबोधन राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय नाहर ने दिया।वहीं दो वर्षीय कार्यकाल का सचिवीय प्रतिवेदन भरत शाह ने प्रस्तुत किया।

मैत्री से संगठन, संगठन से सेवा के ध्येय वाक्य पर विगत 27 वर्षो से कार्यरत फेडरेशन के वर्ष 22-24 के लिये नरेन्द्र प्रभा संचेती को अध्यक्ष पद की शपथ राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सुनीता नाहर द्वारा दिलाई गई एवं अध्यक्षीय पिन लगाकर कार्यभार सौंपा।

शपथ लेने से पूर्व नरेन्द्र संचेती ने मदर्स डे पर सभागार में उपस्थित मां का चरण छू कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

जैन समाज के कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि जैन समाज सदैव स्वयं के साथ दूसरों के कल्याण के लिये कार्य करता आया है। जियो और जीने दो के आधार पर जैन समाज कार्य करता है जिनकी जितनी प्रसंसा की जाए उतनी कम है।

इंदौर शहर लगातार स्वच्छता का पंच लगा चुका

विशेष अतिथि के रूप में जिलाधीश मनीष सिंह ने कहा कि आप सभी की जन भागीदारी से ही इंदौर शहर लगातार स्वच्छता का पंच लगा चुका है।

जैन समाज मानव सेवा के क्षेत्र में भी लगातार कार्य करता आया है जो सराहनीय है।जिलाधीश मनीषसिंह जी ने उपस्थित जनसमुदाय को जल संवर्द्धन एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई।

श्वेताम्बर महासंघ के अध्यक्ष कैलाश नाहर समाज सेवी केशरीमल जैन ने नवनियुक्त टीम को बधाई इर शुभकामनाएं दी।

विशिष्ट अतिथि जैन कांफ्रेंस के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक जैन टीनू ने प्रशासन द्वारा चलाई जा रही समाज हित कार्य योजना बताई।

इस अवसर पर सनोज जैन, जिनेश्वर जैन एवं सीए नरेंद्र भंडारी महासचिव पद की अभय बाफना कार्याध्यक्ष, कमलेश कोठारी चेयरमेन तथा अजय जैन को कांफ्रेंस चेयरमेन पद की शपथ पूर्व अध्यक्ष प्रकाश भटेवरा ने दिलाई।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष की शपथ गौतम सिंह मुणोत जालना,हेमन्त कोठारी रतलाम,पारस मोदी देपालपुर,श्रीमती कांता बांठिया उज्जैन को दिलाई गई।

उपाध्यक्ष मुकेश ढेलावत निम्बाहेड़ा, सीए अखिल चौधरी, सीए प्रतीक डोसी मन्दसौर, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र नाहर, सचिव श्रीमती कल्पना पटवा, शैलेष कोचर महिदपुर, अमित नाहटा, प्रचार सचिव पंकज बाफना को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष जैन ने दिलाई।

इसके साथ ही प्रितेश ओस्तवाल ग्रुप विस्तार कमेटी, सुनील तांतेड़ मानव सेवा कमेटी, अजय सुराणा सोश्यल वर्किंग कमेटी, डॉ निर्मल पगारिया प्रोफेशनल कमेटी, प्रमोद डफ़रिया बी-टू-बी कमेटी, विक्रम श्रीमाल आई.टी.कमेटी, रितेश कटकानी स्पोर्ट्स कमेटी, प्रियंक शाह सांस्कृतिक कमेटी और रूपेंद्र जैन चीनू चिकित्सा सेवा कमेटी के चेयरमेन पद की शपथ स्थायी समिति अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने दिलाई।

शपथ समारोह में देश के 58 ग्रुपों के लगभग 1600 सदस्यों ने भाग लिया।

WhatsApp Image 2022 05 09 at 8.27.56 PM 1

इस अवसर पर मानव सेवा में विशेष सहयोग प्रदान करने वाली श्रीमती टीना जयसिंह जैन को “मानव सेवा रत्न” से अलंकृत कर अभिनन्दन किया गया।अभिनंदन पत्र का वाचन श्री अभय बाफना ने किया।

निवृत्तमान अध्यक्ष संजय नाहर के विगत दो वर्षों के कार्यो की अनुमोदना करते हुए उनका अभिनंदन अतिथियों द्वारा किया गया।अभिनंदन पत्र का वाचन राजेश दुग्गड़ चापड़ा ने किया।

समारोह में म्यूजिकल तम्बोला भी खिलाया गया।

WhatsApp Image 2022 05 09 at 8.27.55 PM

समारोह में संजय लुनावत, मनीष सुराणा, विमल तांतेड़, अशोक मण्डलिक, ललित सी जैन, अतुल झामड, छगल लाल जैन रतलाम ग्रुप अध्यक्ष नीलेश पोरवाल, सन्दीप चौहान,अनिल गांघी, अजय जैन आलोट ग्रुप अध्यक्ष, अंकित भंडारी, सन्दीप भंडारी आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संयोजन

कार्यक्रम का संयोजन इंदौर नगर के 18 ग्रुपों ने संयुक्त रूप से किया।

संचालन तथा आभार

संचालन प्रभात चोपड़ा एवं जिनेश्वर जैन ने किया तथा आभार प्रदर्शन महासचिव सी ए नरेन्द्र भंडारी ने किया।