OBC Politics : पंचायत, नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस 27% टिकट OBC को देगी

कमलनाथ के ऐलान के बाद बीजेपी ने भी 27% टिकट का वादा किया

897

OBC Politics : पंचायत, नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस 27% टिकट OBC को देगी

Bhopal : सुप्रीम कोर्ट ने भले ही कानूनी रूप से पंचायत और नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवारों को 27% आरक्षण देने की याचिका स्वीकार नहीं की! लेकिन, कांग्रेस ने ऐलान कर दिया कि वो चुनाव में OBC को 27% आरक्षण देगी।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को यह प्रस्ताव भेजा था, जिसे उन्होंने मान लिया।

कमलनाथ ने कहा कि हमें भाजपा सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने 2 साल तक कोई प्रयास नहीं किए, कोई कानून नहीं लाए, संविधान में संशोधन हो सकता था कि ओबीसी वर्ग को आरक्षण का लाभ मिले।

 

Also Read… पूर्व सीबीआई डायरेक्टर (Ex CBI Director) ने लांच की ज्योतिष वेबसाइट 

 

लेकिन, बीजेपी ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसीलिए सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा फैसला दिया है। कांग्रेस पार्टी ने तय किया कि आगामी आने वाले निकाय चुनाव में हम 27% टिकट पर OBC वर्ग को देंगे।

कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत! शिवराज जी, जब आपके पास सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिये पर्याप्त समय था, तब तो आपकी सरकार ने कुछ किया नहीं! आधी-अधूरी रिपोर्ट व आधे-अधूरे आंकड़े पेश किए। जिसके कारण ओबीसी वर्ग का हक़ मारा गया और प्रदेश में बग़ैर ओबीसी आरक्षण के पंचायत चुनाव का निर्णय सामने आया।

अब आप भले अपनी विदेश यात्रा निरस्त करे या कुछ भी कहे, लेकिन आपकी सरकार के नाकारापन का खामियाज़ा तो ओबीसी वर्ग के नुक़सान के रूप में सामने आ ही चुका है।

विवेक तन्खा का प्रस्ताव

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कमलनाथ को आगामी पंचायत चुनाव में 27% टिकट OBC वर्ग को देने का प्रस्ताव भेजा था।

इसे कमलनाथ ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कमलनाथ का आभार जताया।

 

Also Read… अफसरों के तबादले से पहले संगठन का फीडबैक, प्रबंध समितियों से लेंगे रिपोर्ट 

 

विवेक तन्खा ने कहा कि ‘कमलनाथ जी, आपने मेरे सुझावों को मानते हुए आंतरिक रूप से पार्टीगत रूप से OBC के हितों की रक्षा के लिए ये निर्णय लेकर पुनः साबित किया है कि कांग्रेस ही दलित, आदिवासी, पिछडो की हितचिंतक है।

बीजेपी भी 27% टिकट देगी

बीजेपी ने भी पंचायत और निकाय चुनाव में OBC वर्ग को 27% टिकट देने का ऐलान कर दिया।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कहा कि पार्टी चुनावों में अपने कार्यकर्ताओं को जहां जरूरत होगी 27 प्रतिशत आरक्षण से भी ज्यादा आरक्षण के हिसाब से टिकट देगी।