नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में हालांकि पंचायत चुनाव निरस्त हो गए हैं लेकिन इन चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और आज उसकी सुनवाई होना थी लेकिन आज यह सुनवाई नहीं हो सकी।
अब यह सुनवाई 17 जनवरी को होगी।
इसी मामले में महाराष्ट्र को लेकर भी मामला लंबित है। महाराष्ट्र मामलों की सुनवाई भी इसी दिन होगी, इसी दिन मध्य प्रदेश की मामलों की सुनवाई भी एक साथ होगी।
पंचायत चुनाव में ओबीसी के आरक्षण के पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 जनवरी को सुनवाई करेगी।
केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट से चुनाव टालने के लिए तीन महीने समय देने की मांग की थी।
राज्य सरकार की तरफ से हरीश साल्वे ने सरकार का पक्ष रखा।
वहीं तुषार मेहता ने केंद्र सरकार की तरफ कोर्ट में रखा पक्ष