Bhopal: मध्यप्रदेश विधानसभा में आज पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव पर बहस हो रही है।
बहस में भाग लेते हुए शहरी विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि
अगर एक शब्द भी गलत हो तो इस्तीफा देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि इस मसले पर अगर जान भी देना पड़े तो दे देंगे लेकिन ओबीसी आरक्षण नहीं रुकने देंगे।
बहस में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा अगर कोई कोर्ट में गया तो क्यों गया?
कांग्रेसी विधायक कमलेश्वर पटेल ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि सरकार ने रोटेशन का पालन किया होता तो ऐसा नहीं होता। विवेक तंखा सिर्फ अधिवक्ता थे और वकील के तौर पर पैरवी की।
Home खबरों की खबर