OBC Reservation Issue: CM शिवराज ने दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से की मुलाक़ात

1003
obc reservtion

भोपाल: मध्य प्रदेश में स्थानीय निकायों और पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कल दिए गए निर्णय के संदर्भ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सॉलीसीटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता से दिल्ली में भेंट की।

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह भी साथ थे।

मुख्यमंत्री आज शाम भोपाल से दिल्ली पहुंचे थे और सीधे तुषार मेहता से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने नगर पालिका और पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के बाद रिव्यू पिटीशन दायर करने के संबंध में चर्चा की। माना जा रहा है की सरकार द्वारा शीघ्र ही सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दायर की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री दिल्ली में कुछ और विधि विशेषज्ञ से मिलेंगे।