Objection to Road Show: कांग्रेस ने कहा, मोदी के रोड शो का मार्ग हाईकोर्ट के निर्देश के विपरीत!

आपत्ति इसलिए कि एमजी रोड पर सिर्फ 17 धार्मिक जुलूसों को ही निकलने की अनुमति!

498

Objection to Road Show: कांग्रेस ने कहा, मोदी के रोड शो का मार्ग हाईकोर्ट के निर्देश के विपरीत!

Indore : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 14 नवंबर को इंदौर में रोड शो प्रस्तावित है। भाजपा इस रोड शो की तैयारी में जुटी है। ऐसे में कांग्रेस ने चुनाव आयोग को रोड शो के मार्ग को लेकर शिकायत की। कांग्रेस का कहना है कि इस मार्ग पर हाईकोर्ट के आदेश पर सिर्फ 17 परंपरागत धार्मिक जुलूसों को अनुमति है।
भाजपा 14 नवंबर को इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारी कर रही है। इस बीच कांग्रेस ने इस रोड शो के प्रस्तावित मार्ग पर आपत्ति लेते हुए चुनाव आयोग में शिकायत कर दी। भाजपा बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक रोड शो निकालने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस ने शिकायत की है कि यह एमजी रोड है।
हाईकोर्ट वर्षों पहले पूरे एमजी रोड पर राजनीतिक रैली और जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा चुका है। सिर्फ 17 परंपरागत धार्मिक जुलूसों को ही इस रोड से गुजरने की अनुमति है। इसके मद्देनजर कांग्रेस ने अपने किसी भी नेता का रोड शो इस मार्ग पर नहीं किया। भाजपा हाईकोर्ट के आदेश को तोड़ रही है और निर्वाचन आयोग व अधिकारी इस पर मौन है।

पुलिस मांग रही आदेश की प्रति
कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव के अनुसार, मैंने शिकायत की तो मुझसे पुलिस के अधिकारियों ने हाईकोर्ट के उक्त आदेश की प्रति मांगी। जबकि, यह तो खुद पुलिस के पास होनी चाहिए। वे खुद बीते वर्षों में अन्य आयोजनों को इस मार्ग पर निकालने की अनुमति देने से इन्कार करते रहे हैं।