Objectionable on Election Campaign : कांग्रेस ने मधु वर्मा के चुनाव प्रचार पर आपत्ति ली!

चुनाव प्रचार में राज्य संप्रतीक और 'इसरो' के उपयोग को गलत बताया!

473

Objectionable on Election Campaign : कांग्रेस ने मधु वर्मा के चुनाव प्रचार पर आपत्ति ली!

Indore : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अभिभाषक प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि राऊ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार मधु वर्मा ने गलत चुनाव प्रचार किया है। उन्होंने प्रचार के दौरान भारत सरकार के मुख्य घटक अंतरिक्ष एजेंसी ‘इसरो’ के प्रतीक स्वरूप के सामने तथा भारत के राज्य संप्रतीक चिन्ह के सामने खड़े होकर अपना चुनाव प्रचार किया।

उन्होंने कहा कि उन्होंने विक्ट्री दर्शाते हुए फोटो प्रसारित किया। नियमानुसार यह कृत्य गलत एवं राज्य संप्रतीक अधिनियम का उल्लंघन है। द्विवेदी ने कहा है कि इस तरह से राज्य संप्रतीक और भारत के मुख्य घटक ‘इसरो’ के प्रतीक का प्रयोग चुनाव प्रचार के दौरान या निजी तौर पर करना कानूनन अपराध है।

भारत का संप्रतीक अधिनियम 2005, 2007 एवं 2010 के तहत किसी व्यक्ति या निजी संस्था के द्वारा राज्य संप्रतीक का दुरुपयोग करना कानूनन अपराध होकर उसके लिए 2 साल तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राज्य निर्वाचन आयोग से इस चित्र को लेकर कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि स्वतः संज्ञान लेकर इस मामले में भाजपा उम्मीदवार मधु वर्मा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें। कांग्रेस अपनी ओर से मामले में भारत निर्वाचन आयोग को शिकायत भी दर्ज करेगी।