दोस्त ने बीटेक की छात्रा के आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर वॉयरल किए

आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज

870
MP News: पहले दोस्‍ती, व्‍हाट्सएप पर प्‍यार और फिर बलात्‍कार

दोस्त ने बीटेक की छात्रा के आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर वॉयरल किए

भोपाल। बागसेवनिया इलाके में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली बीटेक की छात्रा के आपत्तिजनक फोटो उसके ही दोस्त ने इंस्टाग्राम पर वॉयरल कर दिए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

टीआई संजीव चौकसे के मुताबिक 18 वर्षीय युवती भेल संगग कॉलोनी में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहती है और एक निजी कॉलेज में बीटेक की छात्रा है। कुछ समय पहले उसकी दोस्ती रिषीकेश देशमुख नामक युवक से थी। बाद में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे गुस्सा होकर आरोपी युवक ने छात्रा की आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर वॉयरल कर दी। छात्रा ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह माना नहीं तो उसने थाने में लिखित में आवेदन देकर शिकायत कर दी। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।