PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी,भाजयुमो ने कांग्रेस नेता के खिलाफ कराई एफआईआर, आरोपी को जेल भेजा
Ratlam : पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान विवाद हो गया।कार्यक्रम शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता तरुण जैन पोहा वाला ने सोशल मीडिया पर मन की बात कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर टिप्पणी कर दी थी।
यह बात जब भाजपा के कार्यकर्ताओं ने देखी तो उन्होंने उसी समय भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन को जानकारी दी पोस्ट देखकर जैन टिप्पणी करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने कार्यकर्ताओं को लेकर थाना स्टेशन रोड पंहुचे और पुलिस को मामले में सबूत दिखाएं। और आरोपी को गिरफतार करने की मांग की।
तब पुलिस ने आरोपी कांग्रेस आइटी सेल प्रभारी तरुण जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।बता दें कि पुलिस कार्रवाई के दौरान कांग्रेसी तरुण पोहा वाला के पक्ष में कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ओर मयंक जाट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंचे। थाने में कांग्रेस नेताओं ने पुलिस से चर्चा कर तरुण को छोड़ने की मांग की लेकिन पुलिस ने नही सुनते हुए तथ्यो के आधार पर आरोपी पर कार्रवाई की।
देखिए वीडियो