
सरकारी स्कूल में अश्लील डांस ,प्रधानाध्यापक सस्पेंड,नाती के छठी कार्यक्रम 6 बार बालाओं को बुलाया गया
प्रधान पति, कोटेदार पति सहित चार पर मुकदमा
कानपुर देहात के मूसानगर में सरकारी स्कूल में रात भर जमकर अश्लील डांस हुआ। नशे में प्रधान के पति, कोटदार के पति समेत कई लोग हुड़दंग मचाते रहे। एक शख्स ने छठी कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें 6 डांसर बुलाई गईं। वीडियो वायरल होने के बाद 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और प्रधानाध्यापक सस्पेंड कर दिया गया है।
कानपुर देहात के सरकारी स्कूल में बार बालाओं का डांस कराया गया। जिसमें ग्राम प्रधान सहित गांव के छोटे, बूढ़े और बच्चों भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान बार बालों के साथ ग्रामीणों ने भी ठुमका लगाया। जिसका वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने सरकारी स्कूल में डांस का आयोजन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्थानीय थाना पुलिस ने प्रधान पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिलाधिकारी ने तहसील से रिपोर्ट मांगी है। मामला मूसानगर थाना क्षेत्र का है।
छह बार बालाओं को बुलाया गया डांस के लिए
सार्वजनिक स्थान पर अश्लील गाने व अश्लील नृत्य करने की धारा के तहत पुलिस की तरफ से मुकदमा भी किया गया। वहीं प्रधानाध्यापिका शशिबाला को निलंबित करते हुए विद्यालय सहबापुर से संबद्ध कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि थानाध्यक्ष कालीचरण ने फोन कर मामले में उनसे एफआइआर कराने को कहा गया तो उन्होंने आने जाने की समस्या बता दी, साथ ही पास के थाने में प्रार्थना पत्र देने को कहा गया तो भी उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया और टाल दिया। साथ ही उनके विद्यालय परिसर में इस तरह की घटना हुई इस पर उनको निलंबित कर दिया गया।
वहीं बीईओ अमरौधा ईश्वरकांत मिश्र की तरफ से भी कोई कार्रवाई न की गई और न ही घटना के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके चलते उनको नोटिस बीएसए अजय मिश्र ने दी है और तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष को भी नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। एसओ मूसानगर कालीचरण कुशवाहा ने बताया कि चारों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
बीएसए अजय कुमार मिश्र ने बताया कि प्रधानाचार्या की लापरवाही मिली और टालमटोल करतीं रहीं। बीईओ ने भी जानकारी नहीं दी इसके चलते कार्रवाई हुई है।
Video viral: उज्जैन में बुर्का पहन कर आई महिला एक लाख की चांदी की ज्वैलरी चुराते पकड़ी गई!





