Obscenity in Parking : अपोलो टॉवर की पार्किंग में अश्लीलता पर कार्रवाई!  

दोनों जब अश्लीलता कर रहे थे, एक साथी चौकीदारी करता पाया गया!

1099

Obscenity in Parking : अपोलो टॉवर की पार्किंग में अश्लीलता पर कार्रवाई!  

 

Indore : भोपाल में लव जिहाद का बड़ा रैकेट पकड़ा गया, जिसने इंदौर में भी हरकतें की हैं। इसके बाद भी शहर में अश्लीलता करने वाले बाज नहीं आ रहे। इंदौर के 56 दुकान के सामने आज सुबह अपोलो टॉवर की पार्किंग में एक लड़का और लड़की अश्लील हरकतें करते पकड़ाए। दोनों का वीडियो भी वायरल हुआ है। हिंदू संगठन के लोग इन्हें पकड़कर थाने ले गए।


 


यह घटना तुकोगंज थाना क्षेत्र के अपोलो टॉवर की पार्किंग की है। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें एक युवक और युवती आपस में अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को कुछ लोगों ने पकड़कर तुकोगंज पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि युवक और युवती दोनों कपड़े की एक दुकान में साथ काम करते है। सुबह दुकान खुलने के इंतजार में दोनों पार्किंग में एक स्कूटर पर बैठकर हरकत कर रहे थे। उनका एक साथी दोनों की चौकीदारी कर रहा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि युवती ने पुलिस को किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की। दोनों बालिग हैं, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन, पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। उससे पूछताछ की जा रही है।