Observers Observed Arrangement : 9 विधानसभाओं के लिए नियुक्त प्रेक्षक इंदौर आए!

कलेक्टर कार्यालय आकर निर्वाचन इंतजामों का जायजा लिया!

491

Observers Observed Arrangement : 9 विधानसभाओं के लिए नियुक्त प्रेक्षक इंदौर आए!

Indore : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के संबंध में इंदौर जिले में विधानसभा क्षेत्रवार सामान्य प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। नियुक्त सभी प्रेक्षकगण इंदौर पहुंच गए। प्रेक्षकों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र देपालपुर एवं इंदौर-1 के लिए आलोक कुमार पाण्डे, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 एवं इंदौर-3 के लिए अरविंद पाल सिंह संधू, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 एवं इंदौर-5 के लिए विजय पाल सिंह, विधानसभा क्षेत्र डॉ अंबेडकर नगर (महू) के लिए राकेश कुमार मिश्रा, विधानसभा क्षेत्र सांवेर के लिए अश्विनी कुमार मिश्रा तथा विधानसभा क्षेत्र राऊ के लिए अमित खत्री को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है। उक्त सभी प्रेक्षकों ने इंदौर पहुंचकर अपना काम शुरू कर दिया।

WhatsApp Image 2023 10 31 at 6.32.20 PM

सभी प्रेक्षकों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने शिकायत निवारण प्रकोष्ठ और निर्वाचन संबंधी विभिन्न आयोजनों की अनुमतियां देने के लिए बनाई एकल खिड़की व्यवस्था को देखा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैया राजा टी ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी रूप से निर्वाचन संपन्न कराने के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। प्रेक्षकगणों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था को भी देखा।