भाजयुमो के पूर्व जिला अघ्यक्ष पर शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, SCST Act का केस दर्ज

585
Land Mafia:

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: भाजयुमों के पूर्व जिला अध्यक्ष, महाराजा कॉलेज की जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता दिग्विजय त्रिपाठी व उनके समर्थक विवेक नायक और गणेश राजपूत के खिलाफ शायकीय कार्य में बाधा, मारपीट, एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

भाजपा नेता सौंरा गांव में महिला ज्ञानू अग्रवाल और गणेश राजपूत के जमीन विवाद के बीच बुधवार की शाम जेसीबी लेकर पहुंचे और राजपूत के पक्ष में महिला की जमीन पर कब्जा करने लगे। जिस पर महिला ज्ञानू ने डायल 100 को फोन लगाया। पुलिस बुलाने से गुस्साए आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट शुरु कर दी, इतने में डायल 100 मौके पर पहुंची। कार्यवाहक प्रधानआरक्षक अर्जुन सिंह आदिवासी ने आरोपियों को मारपीट करने से रोका तो आरोपी दिग्विजय त्रिपाठी, विवेक नायक और गणेश राजूपत ने उसके साथ भी मारपीट की और वर्दी फाड़ दी।

घटना की जानकारी मिलने पर और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपियों को थाना ले आए। घायल हवलदार व महिला ज्ञानू नायक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मेडिकल जांच कराई गई। उसके बाद ओरछा रोड़ थाना में अर्जुन सिंह की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

ओरछा रोड थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि उक्त मामले में फरियादी अर्जुन सिंह (कार्यवाहक प्रधान आरक्षक) और साक्षी-ज्ञानू अग्रवाल (जमीन मालिक) की ओर से आरोपी- दिग्विजय त्रिपाठी (भाजपा नेता), गणेश राजपूत, सौंरा (जमीन मालिक), विवेक नायक (छतरपुर) के खिलाफ धारा- 353 332 294 34 IPC SCST 3(1)द 3(2)घ 3,2,5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।