Offered Water Wearing Sandals : उज्जैन कमिश्नर ने सेंडिल पहनकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया!

1018

Offered Water Wearing Sandals : उज्जैन कमिश्नर ने सेंडिल पहनकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया!

वीडियो वायरल होने पर जब हंगामा हुआ तो माफी मांगी और बोले कि भूल हुई!

Ujjain : मंदिरों से बाहर चप्पल उतारने की परंपरा से कोई अनजान नहीं है। ये कोई रिवाज नहीं, बल्कि भगवान के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। लेकिन, यदि कोई कमिश्नर स्तर का अधिकारी शिवलिंग पर जल अर्पण करने के दौरान चमड़े की सेंडिल पहने रहे तो इसे क्या माना जाएगा। निश्चित रूप से ये भूल तो नहीं है। बाद में जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तो उन्होंने झेंपकर सफाई दी कि भूल हो गई, बाद में सेंडिल उतार दी थी।

उज्जैन संभाग के कमिश्नर संजय गुप्ता का शहर के महादेव मंदिर में सेंडिल पहनकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने का वीडियो सामने आया। जबकि उनके साथ खड़े दूसरे लोग नंगे पैर शिवलिंग पर जल चढ़ाते दिखाई दे रहे हैं। यह घटना शनिवार को ‘जल गंगा संवर्धन’ अभियान के तहत शिप्रा नदी के रामघाट की है। यहां पर साफ-सफाई की गई थी। जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी भी इस अभियान में शामिल हुए।

इसके बाद सभी ने महादेव मंदिर में पूजा की। इस दौरान संभाग के कमिश्नर संजय गुप्ता ने सेंडिल पहनकर ही शिव जी को जल चढ़ा दिया। वीडियो में नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक, निगम सभापति कलावती यादव और उज्जैन (उत्तर) के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा भी दिखाई दे रहे हैं। इन सभी ने चप्पल उतार दी थी। यह वीडियो सामने आने पर हंगामा हुआ। सोशल मीडिया पर कमिश्नर से माफी मांगने की मांग की गई। इस पर कमिश्नर संजय गुप्ता ने कहा कि उनसे भूल से ऐसा हो गया। जैसे ही पता चला तो तुरंत सेंडिल उतार दी। फिर भी अगर इससे किसी की भावना आहत हुई है, तो माफी मांगता हूं।