Offering a Cow as Bribe : 50 हजार रिश्वत देने के लिए महिला गाय लेकर SDM दफ्तर पहुंची!

372

Offering a Cow as Bribe : 50 हजार रिश्वत देने के लिए महिला गाय लेकर SDM दफ्तर पहुंची!

जिस स्टे के लिए रिश्वत मांगी, वो कार्यवाही पहले ही हो गई, पैसे के लिए फाइल को लटकाया गया!

Tikamgarh : जिले के बल्देवगढ़ तहसील के एसडीएम दफ्तर में एक केलपुरा गांव की महिला अपनी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के मामले में स्टे लेने पहुंची। महिला का आरोप है कि स्टे के लिए उसे 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई! रिश्वत नहीं देने पर उसे स्टे नहीं दिया गया। परेशान होकर महिला रिश्वत के तौर पर अपनी दुधारू गाय लेकर एसडीएम दफ्तर पहुंच गई। इस दौरान महिला ने आत्महत्या की धमकी दी, तो ऑफिस में हड़कंप मच गया।

पीड़ित महिला ने बताया कि उसे स्टे ऑर्डर के लिए वो पिछले 8 दिन से एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगा रही। जबकि, अवैध कब्ज़ा करने वाले प्रमोद के प्रशासन में कनेक्शन होने के कारण उसकी सुनवाई नहीं हो रही। हंगामे के बाद मालूम पड़ा कि महिला को इस मामले में पहले ही स्टे दे दिया गया। लेकिन, बाबू बता नहीं रहा था। रामकुंअर लोधी का आरोप है कि उसकी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे थे, वो इसकी शिकायत लेकर वह थाने पहुंची। लेकिन, थाने वालों ने उसे एसडीएम ऑफिस से स्टे लाने का बोलकर भगा दिया। इसके बाद महिला ने स्टे के लिए 8 दिन से लगातार एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगाती रही।

रामकुंअर का आरोप है कि एसडीएम के बाबू स्टे के लिए 50 हजार रुपए की मांग की ओर नहीं देने पर ऑफिस में चक्कर लगवाए। परेशान होकर रिश्वत के तौर पर अपनी दुधारू गाय लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंची और उसे दफ्तर के बाहर खंभे से बांध दी। कहा कि अगर स्टे नहीं मिला तो वह आग लगाकर आत्महत्या कर लेगी। इसके बाद अधिकारी और कर्मचारी दफ्तर के बाहर निकले और रामकुंअर को समझाने लगे। जब मामला बल्देवगढ़ एसडीएम भारती मिश्रा तक पहुंचा, तब मालूम पड़ा इस मामले में पहले ही स्टे दे दिया था। दफ्तर का बाबू बीच मे पैसे खाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। उसे पता था कि स्टे तो हो ही गया है।

ये था पूरा घटनाक्रम

मामले की शुरुआत तब हुई, जब केलपुरा गांव की रहने वाली रामकुंवर लोधी ने अपनी ज़मीन पर गांव के ही दबंग प्रमोद द्वारा किए जा रहे कब्ज़े की शिकायत थाने में दर्ज कराई। थाने में उन्हें एसडीएम कार्यालय से स्टे ऑर्डर लेने की सलाह दी गई। एसडीएम कार्यालय पहुंचने पर बाबू ने 50 हजार की मांग की। आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला ने बताया कि उसके पास रिश्वत देने के लिए पैसे नहीं हैं। उसने यह भी बताया कि उसने तहसीलदार और एसडीएम को कई बार आवेदन दिया। लेकिन, उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। लाचार महिला गुरुवार दोपहर एक गाय लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंच गई।

एसडीएम ने सफाई दी

जब बल्देवगढ़ की एसडीएम भारती मिश्रा से इस घटना जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वह इस समय टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट में एक बैठक में हैं। उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है। जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसडीएम ने एक वीडियो संदेश जारी करके अपनी सफाई पेश की। एसडीएम ने दावा किया कि पीड़ित महिला को पहले ही स्टे ऑर्डर मिल चुका है।