Officers & Leaders Picked up Brooms : गोगा नवमी पर सफाईकर्मियों की छुट्टी रही, निगम के अफसरों और नेताओं ने झाड़ू उठाई!

महापौर, सांसद, विधायक, निगम आयुक्त ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया!

759

Officers & Leaders Picked up Brooms : गोगा नवमी पर सफाईकर्मियों की छुट्टी रही, निगम के अफसरों और नेताओं ने झाड़ू उठाई!

Indore : वाल्मीकि समाज के आराध्य देव भगवान श्री गोगाजी के जन्मोत्सव पर आज सभी सफाई मित्रों का अवकाश रहा। इस पर नगर निगम एवं शहर के जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों द्वारा सफाई मित्रों के सम्मान के लिए जनभागीदारी अभियान की शुरुआत की और सड़कों पर झाड़ू लगाई। साथ ही सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस आयोजन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, विधायक आकाश विजयवर्गीय ने राजवाड़ा पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

WhatsApp Image 2023 09 09 at 7.08.34 PM

इस अवसर पर महापौर, निगम आयुक्त और विधायक ने राजवाड़ा, शिव विलास पैलेस, गुरुद्वारा रोड, आड़ा बाजार गोपाल मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता जनभागीदारी अभियान में झाड़ू लगाई गई एवं कचरे का संग्रहण किया। इस दौरान पार्षद रुपाली पेठारकर, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, देवघर दरवाई, महेश शर्मा एवं विभिन्न संगठनों की पदाधिकारी सफाई अभियान में सम्मिलित हुए।

WhatsApp Image 2023 09 09 at 7.08.33 PM

सभी जनप्रतिनिधि सड़क पर उतरे
विधायक महेंद्र हार्डिया ने सफाई मित्रों की बस्ती में जाकर सफाई की। पलासिया हरिजन कॉलोनी, विकास नगर, अमर टेकरी सहित बस्तियों में सफाई अभियान चलाया जिसमें उनके साथ पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया भी रहे। सांसद शंकर लालवानी, महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत, एनजीओ एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी द्वारा द्वारा पलासिया चौराहा, एबी रोड, ग्रेटर कैलाश रोड एवं आसपास के क्षेत्र में, झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में सम्मिलित हुए।

विधायक रमेश मेंदोला,सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौड़, पार्षद रुपेश देवलिया, मनोज मिश्रा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा परदेशीपुरा चौराहा, पाटनीपुरा, एलआईजी, अटल द्वार क्षेत्र में सफाई अभियान का शुभारंभ करते हुए क्षेत्र में झाड़ू लगाई गई सफाई की शपथ दिलाई। नुक्कड़ नाटक द्वारा भी सफाई का संदेश दिया गया।

इसी प्रकार पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ला एवं महापौर परिषद सदस्य निरंजन सिंह चौहान ने बड़ा गणपति, गणेशगंज, एमजी रोड, जिंसी चौराहा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में सम्मिलित हुए। विधायक महेंद्र हार्डिया, महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया द्वारा 56-दुकान संगठन के साथ आसपास क्षेत्र में सफाई की गई।

पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, अपर आयुक्त अभय राजन गांवकर द्वारा भंवरकुंआ क्षेत्र में सफाई की गई। साथ ही शहर के समस्त 85 वार्डों में क्षेत्रीय वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधियों के साथ ही नगर निगम के अधिकारी, सामाजिक, धार्मिक, बैंकिंग, रहवासी, शिक्षण, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता जनभागीदारी अभियान में सम्मिलित हुए एवं क्षेत्र में सफाई भी की गई।