Gst पंजीयन अभियान में अफसर परेशानी पैदा ना करें,व्यापारी प्रकोष्ठ ने सौंपा ज्ञापन
Ratlam : इन दिनों देशभर में जीएसटी पंजीयन जांच अभियान चल रहा है।पुरानी तारीख से पंजीयन निरस्त करने से लेकर अन्य व्यापारियों की आईटीसी रिकवरी के मुद्दे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गुरुवार को राज्यकर जीएसटी विभाग में सहायक आयुक्त मनीष महारनवर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि अभियान से व्यापारियों में घबराहट है।छोटे व्यापारी डरे हुए हैं।जीएसटी पंजीयन अभियान में अफसर बेवजह व्यापारियों को परेशान ना करें।
*यह व्यापारी रहें मौजूद*
कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विशाल डांगी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया,कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना,प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सोनू व्यास,महासचिव अविजित सुराना,पियूष बाफना, कोषाध्यक्ष अंकित सिसोदिया सहित व्यापारी मौजूद थे।
*क्या कहते हैं प्रकोष्ठ अध्यक्ष*
इस संदर्भ में उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विशाल डांगी ने बताया कुछ कर्मचारी समस्या उत्पन्न करते हैं।इससे व्यापारियों को कार्य में दिक्कत आती हैं।विभाग के फील्ड अधिकारीयों एवं निरीक्षकों द्वारा अनावश्यक दिक्कत उत्पन्न नहीं की जाना चाहिए।बल्कि उन्हें प्रशिक्षित करते हुए व्यापार के लिए प्रेरित करना चाहिए।
*विशाल डांगी*
*जिलाध्यक्ष*