सेवामुक्ति के बाद अफसर अपने लंबे अनुभवों पर किताबें लिखें

पूर्व IAS अधिकारी - सूचना आयुक्त डॉ. अरुण कुमार पांडे हुए सेवानिवृत्त

575

सेवामुक्ति के बाद अफसर अपने लंबे अनुभवों पर किताबें लिखें

भोपाल। पूर्व आईएएस अधिकारी और राज्य सूचना आयुक्त डॉ. अरुण कुमार पाण्डे की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित हुआ। मुख्य सूचना आयुक्त अरविंद शुक्ला ने कहा कि एक संवेदनशील अधिकारी की भूमिका जन समस्याओं के निराकरण में सदा महत्वपूर्ण है। आयोग में पाण्डे जी के साथ काम का अनुभव यही रहा। वे अपने कर्म को समर्पित ऐसे ही लोकसेवक रहे।

सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी ने कहा कि सेवामुक्ति के बाद अफसरों को कई दशक के प्रशासनिक अनुभवों पर किताबें लिखना चाहिए ताकि अफसरों की नई पीढी कुछ बेहतर अभ्यास के गुर सीख सके। पाँच साल से उदयपुर में विरासत को बचाने के लिए सक्रिय तिवारी ने हेरिटेज वॉक के लिए सबको आमंत्रित किया। डॉ पाण्डे को स्मृति चिन्ह के रूप में ऐतिहासिक उदयपुर की तस्वीर भेंट की गई। पूर्व आयुक्त सुरेंद्र सिंह और राजकुमार माथुर, आयुक्त राहुल सिंह और सचिव राजेश ओगरे भी उपस्थित थे।