Food & Drug प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने एक क्विंटल नकली घी जब्त किया

931

*Food & Drug प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने एक क्विंटल नकली घी जब्त किया* 

रतलाम:खाद्य एवम् औषधी प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा की सक्रियता और मुखबिर की सूचना पर एक स्थान पर छापामार कार्यवाहीं करते हुए शहर के दिनदयाल नगर थाना क्षेत्र से एक क्विंटल नकली घी जब्त किया गया।

मुखबिर की सूचना के आधार पर बताए गए स्थान की खाद्य सुरक्षा अधिकारी जमरा द्वारा पिछले पन्द्रह दिनों से निगरानी रखी जा रहीं थी।

मुखबिर सूचना की पुष्टी होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी जमरा डीडी नगर थाना पुलिस को लेकर दीनदयाल नगर स्थित मनीष व्यास कैटरर्स के घर पर रविवार की रात 9.30 बजे छापामार कर घी की गुणवत्ता संदेहास्पद होने से एक क्विंटल घी मूल्य 30900 रूपये का जप्त कर नमूने लिए गए।

जिन्हें जांच हेतु राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया।जांच रिर्पोट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाहीं की जायेगी।पूछताछ करने पर मनीष व्यास ने बताया कि शादी पार्टी में खाना बनाने का काम करता हूं तथा डिमांड के आधार पर एक-दो डिब्बे विक्रय करना बताया।

मनीष ने बताया कि दोस्त की शादी में उपयोग के लिए आज ही घी मंगवाया था।मौके पर घी के खरीदने संबंधी कोई बिल या वारंटी नहीं प्रस्तुत नहीं किए गए तथा पूछने पर कि घी कहां से लाया इसके बारे में जवाब नहीं दिया गया।तब अधिकारियों ने कार्यवाहीं करते हुए घी जब्त किया है।