
DM मिशा सिंह से सामाजिक संस्था इंटरकॉन्टिनेंटल के पदाधिकारीयों ने सौजन्य भेंट की!
Ratlam : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल के पदाधिकारीयों ने नवागत कलेक्टर मिशा सिंह का स्वागत कर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एवं शिवनगर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में किए जाने वाले विभिन्न सेवा प्रकल्पों की जानकारी प्रदान की।

महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल के संस्थापक सचिव महेंद्र छाजेड़ ने बताया कि कोविड जैसे कठिन समय में भी महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल द्वारा रतलाम शहर में रेमडीसिवर के 1 हजार इंजेक्शन उपलब्ध करवाकर मरीजों को निशुल्क प्रदान किए गए एवं मेडिकल कॉलेज को 3 लाख रुपए की दवाइयां प्रदान की गई। विशाल वर्मा ने कहा कि महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल द्वारा शीघ्र ही योग, स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला प्रशासन का सहयोग अपेक्षित हैं। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने कलेक्टर मिशा सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया!





