‘Oh My God-2’ in Controversy : अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘ओ माय गॉड-2’ विवाद में फंसी!

इंदौर और उज्जैन में शूट हुई इस फिल्म को सेंसर ने रिव्यु कमेटी को भेजा!

1292

‘Oh My God-2’ in Controversy : अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘ओ माय गॉड-2’ विवाद में फंसी!

Indore : अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओ माय गॉड-2’ रिलीज से पहले ही विवादों में पड़ गई। इस फिल्म की शूटिंग इंदौर और उज्जैन में हुई है। अक्षय कुमार ने करीब 15 दिन उज्जैन में, अरुण गोविल और पंकज त्रिपाठी ने इंदौर में करीब 5 दिन इस फिल्म की शूटिंग की है। लेकिन, कुछ आपत्तियों के बाद सेंसर बोर्ड के इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना करके इसे रिव्यू कमेटी के पास भेजने की अनुशंसा की है। फिल्म की रिलीज 11 अगस्त को है। लेकिन, यदि रिव्यु कमेटी आपत्ति ली, तो रिलीज आगे बढ़ सकती है।

इस फिल्म के कुछ दृश्यों पर विरोध सामने आया है। फिल्म के कुछ दृश्य उज्जैन के महाकाल परिसर में भी फिल्माए गए हैं। इसके लिए अक्षय कुमार उज्जैन आए थे। उज्जैन में फिल्म की टीम ने करीब 15 दिन अलग-अलग जगह पर शूटिंग की। विरोध कर रहे संगठनों का आरोप है कि फिल्म में कुछ सीन ऐसे हैं, जो उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे है। इंदौर में भी इस फिल्म को लेकर लोगों का विरोध सामने आया है। इस फिल्म अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, पंकज त्रिपाठी फिल्म में कांति शरण मुद्गल के रोल में हैं और यामी गौतम वकील का किरदार निभा रही हैं।

WhatsApp Image 2023 07 20 at 10.34.50 AM

अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय’ एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को सबके सामने लाने के लिए हमारा ईमानदार और विनम्र प्रयास है ‘ओह माय गॉड 2’ के लिए आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है। इस यात्रा के माध्यम से आदियोगी की शाश्वत ऊर्जा हमें आशीर्वाद दे। हर हर महादेव। उन्होंने दूसरे पोस्टर के साथ लिखा ‘रख विश्वास, तू है शिव का दास!’ उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद अक्षय ने ‘OMG-2’ के ये दोनों पोस्टर शेयर किए थे। ‘ओह माय गॉड 2’ का निर्देशन अमित राय कर रहे हैं।

इंदौर की फूल मंडी में शूटिंग हुई
इस फिल्म की शूटिंग दोनों शहरों में अक्टूबर-नवंबर 2021 में हुई थी। उज्जैन के साथ ही इंदौर में खजूरी बाजार, एक निजी स्कूल, चोइथराम फूल मंडी के साथ ही शहर के कुछ शॉट को फिल्म में शामिल किया गया है। इसके लिए इंदौर में करीब 5 दिन पंकज त्रिपाठी और अरुण गोविल मौजूद थे। इस फिल्म का मप्र का लंबा शेड्यूल उज्जैन में हुआ।