Old Age Home: भोपाल में पांच-सितारा जैसी सुविधाओं से लैस ‘संध्या छाया’ का उद्घाटन

49

Old Age Home: भोपाल में पांच-सितारा जैसी सुविधाओं से लैस ‘संध्या छाया’ का उद्घाटन

BHOPAL: राजधानी भोपाल में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मानजनक, सुरक्षित और सुविधायुक्त जीवन को ध्यान में रखते हुए एक अत्याधुनिक ओल्ड एज होम “संध्या छाया” की शुरुआत की गई है। शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका लोकार्पण किया और उद्घाटन के बाद परिसर का निरीक्षण भी किया। यह ओल्ड एज होम सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकसित किया गया है और प्रदेश में अपनी तरह का पहला पेड (सशुल्क) वृद्धजन निवास माना जा रहा है।

इस ओल्ड एज होम के निर्माण पर लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह भोपाल के लिंक रोड क्षेत्र में करीब 5 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित किया गया है। इसका उद्देश्य उन वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर जीवन-व्यवस्था उपलब्ध कराना है, जिनके बच्चे बड़े शहरों या बाहर नौकरी-व्यवसाय में व्यस्त हैं और माता-पिता यहां अकेले रह जाते हैं।

IMG 20260125 WA0010 1

● पांच-सितारा होटल जैसी सुविधाएं

‘संध्या छाया’ ओल्ड एज होम को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यहां कुल 34 कमरे बनाए गए हैं, जिनमें 12 सिंगल बेड और 22 डबल बेड कमरे शामिल हैं। प्रत्येक कमरे में एसी, टीवी, फ्रिज, कॉल बेल, इंटरकॉम, टेलीफोन, अटैच बाथरूम, गर्म-ठंडा पानी और आरामदायक फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। बुजुर्गों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भवन को पूरी तरह सीनियर-फ्रेंडली डिजाइन किया गया है।

स्वास्थ्य और देखभाल की 24 घंटे व्यवस्था

ओल्ड एज होम में 24 घंटे डॉक्टर और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। नियमित स्वास्थ्य जांच, आपातकालीन चिकित्सा सहायता, नर्सिंग स्टाफ, फिजियोथैरेपी और एंबुलेंस जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। इसके अलावा बुजुर्गों के मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सामूहिक गतिविधियों, मनोरंजन और संवाद के लिए विशेष स्थान विकसित किए गए हैं।

IMG 20260125 WA0009

मासिक शुल्क और व्यवस्था

यह ओल्ड एज होम सशुल्क मॉडल पर संचालित होगा। कमरे के आकार और सुविधाओं के अनुसार यहां 38,490 रुपये से लेकर 49,990 रुपये तक मासिक शुल्क निर्धारित किया गया है। यह व्यवस्था उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई है, जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं और अपने लिए सुरक्षित, सम्मानजनक तथा व्यवस्थित जीवन-पर्यावरण चाहते हैं।

सरकार की सोच और उद्देश्य

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्घाटन के दौरान कहा कि समाज की असली प्रगति का पैमाना यह है कि वह अपने बुजुर्गों को कितना सम्मान, सुरक्षा और सुविधा देता है। उन्होंने कहा कि यह ओल्ड एज होम न केवल एक आवासीय परिसर है, बल्कि बुजुर्गों के लिए सामाजिक सहभागिता, आत्मसम्मान और सुकून भरा जीवन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

● नि:शुल्क वृद्धाश्रमों के साथ नया विकल्प

प्रदेश में पहले से ही कई नि:शुल्क वृद्धाश्रम संचालित हैं, जहां जरूरतमंद और असहाय वरिष्ठ नागरिकों को आश्रय दिया जाता है। वहीं ‘संध्या छाया’ जैसे पेड ओल्ड एज होम उन बुजुर्गों के लिए एक नया विकल्प हैं, जो बेहतर सुविधाओं के साथ स्वतंत्र और गरिमामय जीवन जीना चाहते हैं।

▪️और अंत में•••

भोपाल में ‘संध्या छाया’ ओल्ड एज होम की शुरुआत वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में सुरक्षा, सुविधा और सम्मान जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है। बदलते सामाजिक परिवेश में यह पहल न केवल बुजुर्गों को सहारा देगी, बल्कि उनके परिवारों को भी मानसिक संतोष प्रदान करेगी।