Old Hanuman Temple of Delhi: जहां स्वयं गोस्वामी तुलसीदास जी दर्शन करने गए थे! इस मंदिर के इतिहास की कहानी बता रहे है अनुपम खेर!

989

Old Hanuman Temple of Delhi: जहां स्वयं गोस्वामी तुलसीदास जी दर्शन करने गए थे! इस मंदिर के इतिहास की कहानी बता रहे है अनुपम खेर!

दिल्ली का प्राचीन हनुमान मंदिर: क्या आप जानते है कि दिल्ली के इस विख्यात मंदिर में स्वयं गोस्वामी तुलसीदास जी हनुमान जी के दर्शन करने गए थे! हनुमान जी के इस मंदिर के इतिहास की कहानी आपको अचम्भित भी करेगी और आप इस मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति देखने के लिए श्रद्धालु भाव से भी जाएंगे।इस मंदिर का इतिहास और इसका महत्व आपको धार्मिक और आत्मीय रूम से धनी बना देगा।और जब आप यहाँ अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के लिये जाएँगे तो आप सब उनका आशीर्वाद महसूस करेंगे! तो चलिये देखिये और शेयर करिये हमारी इस शृंखला के इस एपिसोड को! जय सिया राम! जय बजरंग बली!