Om Birla’s Daughter Petition: हाई कोर्ट का X और Google को निर्देश ’24 घंटे में पोस्ट हटाएं!’

जानिए, क्या है ये पूरा मामला जिसने विवाद खड़ा किया!

946

Om Birla’s Daughter Petition: हाई कोर्ट का X और Google को निर्देश ’24 घंटे में पोस्ट हटाएं!’

New Delhi : दिल्ली हाई कोर्ट ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बेटी और IRPS अधिकारी अंजलि बिरला पर की गई अपमानजनक पोस्ट हटाने का निर्देश ‘एक्स कॉर्प’ और ‘गूगल इंक’को दिया। उनसे नोटिस जारी करके जवाब भी मांगा। पोस्ट में आरोप था कि उन्होंने अपने पिता के प्रभाव से पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास कर ली। इस मानहानि याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने यह आदेश सुनाया।

कोर्ट ने एक्स और गूगल को विवादित पोस्ट डिलीट करने का आदेश दिया। हाई कोर्ट ने ‘एक्स कॉर्प’ और ‘गूगल इंक’ को निर्देश दिया कि वे इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस (आईआरपीएस) अधिकारी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला के खिलाफ आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट 24 घंटे के भीतर हटाएं। जस्टिस नवीन चावला ने मंगलवार को मामले में अंतरिम आदेश पारित करते हुए अज्ञात पक्षों को याचिकाकर्ता अंजलि बिरला के खिलाफ मानहानिकारक सामग्री को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पोस्ट करने, प्रसारित करने, सर्कुलेट करने, ट्वीट करने या रीट्वीट करने से भी रोक दिया।

कोर्ट ने इस मामले में एक्स, गूगल, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और अज्ञात पक्षों को भी नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने अंजलि की ओर से दायर मानहानि मुकदमे की सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया। इसी में दाखिल अर्जी में अंजलि ने सोशल मीडिया पर उन पोस्ट को हटाने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया, जिनमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने पिता के प्रभाव के कारण पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी एग्जाम पास कर लिया और आईएएस अधिकारी बन गईं।

अंजलि के वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने यूपीएससी के सिविल सर्विस एग्जाम (सीएसई) दिए थे और उनका चुनाव 2019 की में हुआ था। वे आईआरपीएस अधिकारी के रूप में भारतीय रेलवे में शामिल हुईं।

2019 में UPSC पास की 

अपनी याचिका में अंजलि बिरला ने दावा किया कि अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे थे और सार्वजनिक कार्यालय में उनकी स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे थे। अंजलि बिरला ने उनके बारे में भ्रामक और झूठी जानकारी के प्रसार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ डाले गए पोस्ट को हटाने की मांग की है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि ने 2019 में यूपीएससी परीक्षा दी थी। पिछले साल 2023 में उन्होंने ट्रेनिंग पूरी की। लेकिन, सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि अंजलि एक आईएएस अधिकारी हैं।