OMG 2 को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट के साथ किया पास, होंगे 27 बड़े बदलाव

557
OMG 2
OMG 2

OMG 2 को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट के साथ किया पास, होंगे 27 बड़े बदलाव

 

अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) पर बीते कुछ दिनों से पोस्टपोन होने की तलवार लटक रही थी लेकिन अब इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी आई है. फिल्म 11 अगस्त 2023 को ही रिलीज होगी और सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना कोई कट लगाए पास कर दिया है.
बोर्ड ने मेकर्स से फिल्म में कुछ बड़े बदलाव करने के निर्देश दिए हैं जिस पर मेकर्स ने सहमति दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में 27 बदलाव किए जाएंगे

.images 1 1

download 1

अमित राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओएमजी 2’ को ‘ए’ सर्टिफिकेट यानी एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है. इस फिल्म को 18 से कम उम्र के लोग नहीं देख सकेंगे. फिल्म में 27 बड़े बदलाव किए जाएंगे, जिनमें ज्यादातर डायलॉग्स हैं और भगवान शिव से जुड़े कुछ सीन्स हैं.

Friendship Day: दोस्ती पर दिल छूने वाली कविताएँ