

OMG: पोते ने पड़ोस की दादी को भगाकर शादी कर ली
OMG: पोते ने पड़ोस की दादी को भगाकर शादी कर ली। ख़बर उत्तर प्रदेश के अंबेडकर जिले से है। यहाँ एक पोते ने अपनी पड़ोस की दादी को भगाकर उससे शादी कर ली है।
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि यह 52 वर्षीय महिला जहाँ रहती थी वहीं पड़ोस में 30 वर्षीय लड़का रहता था। दोनों के बीच दादी पोते का रिश्ता था मगर इन दोनों में मोहब्बत हो गई।
मोहब्बत का बुखार इतना चढ़ा कि पोता दादी को लेकर फरार हो गया और अब दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली है।
सास-दामाद की लव स्टोरी के बाद अब एक और अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, यहां एक 52 वर्षीय महिला ने अपने ही रिश्ते के पोते के साथ भागकर शादी रचा ली। यह घटना उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती की है।
महिला का नाम इंद्रावती है और उसका प्रेमी 25 वर्षीय युवक है, जो रिश्ते में उसका पोता लगता है। लेकिन असल में वह सगा पोता नहीं है बल्कि पड़ोस का होने से दादी पोते सरीखा संबंध हो गया था।। वहीं, इंद्रावती का पति चंद्रशेखर, जो दूसरे शहर में काम करता है, इस घटना को लेकर गहरे सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि ‘मेरे लिए तो वह मर चुकी है। उसने मेरे साथ बहुत गलत किया।’