OMG: मासूम के खून का रंग लाल नहीं सफेद

2049

बड़वानी- खेतिया- अगर आप किसी से खून का रंग पूछेंगे तो हर शख्स का जवाब होगा लाल,लेकिन अगर हम आपको ऐसे मासूम के बारे में बताएं जिसके खून का रंग लाल नहीं सफेद है तो शायद आप हमारी बात सुनकर चोक जाएंगे. जी हां यह आश्चर्यचकित करने वाली खबर सौ फीसदी सही है और यह मासूम बालिका खेतिया की रहने वाली है. पहली बार जब उसका खुन चेक किया गया तो उसका रंग लाल की बजाए सफेद निकला जिस पर उसे मुंबई के अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बीमारी का पता लगाने के लिए ब्रिटेन जांच सेंपल भेजना होगा

बड़वानी: सफेद खून हो जाना यह मुहावरा तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन क्या आपने सफेद खून वाले किसी शख्स को देखा है तो आप में से ज्यादातर लोगों का जवाब ना होगा. लेकिन हम आपको जो खबर दिखाने वाले हैं उसको देखकर आप सोच में पड़ जाएँगे क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी मासूम से मिलाएंगे जिसके शरीर में खून का रंग लाल नहीं सफेद है.
अशोक नगर खेतिया के रहने वाले इमरान की डेड़ साल की मासूम अनाया को बीमारी के बाद खून का सैंपल लिया गया तो उसका रंग लाल की बजाए सफेद निकला जिसे देख कर डॉक्टर चोंक गये और धुलिया के अस्पताल भेजा गया जहां से उसे मुंबई के अस्पताल जांच के लिये भिजवाया वहां से उसके खून का सैंपल ब्रिटेन जांच के लिये भेजा है ताकि उसके रंग या फिर बिमारी का पता चल सके. इमरान बताते है परिवार में सिर्फ डेढ़ साल की बेटी के खून का रंग ही सफेद बाकी सभी का खून नार्मल है.

बच्ची के खून का एक सिंपल ब्रिटेन भेजा गया लेकिन देरी के कारण खराब हो गया जिससे बीमारी का पता नहीं लगा. अब डॉक्टरों का कहना है कि खून के सैंपल को ब्रिटेन भेजना पड़ेगा ताकि बीमारी का पता लगाया जा सके.