Omicron in Rajasthan : राजस्थान में ओमिक्रोन के 69 मामले, कोरोना भी बढ़ा!

763
Omicron Variant

Jaipur : राजस्थान में बुधवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के 23 नए मामले सामने आए हैं। राजस्थान में अभी तक ओमिक्रोन के 69 मामले सामने आए हैं।

राजस्थान में कोरोना के साथ ही ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन के नए मामलों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

जयपुर में बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75 नए मरीज सामने। इसी साल जून में करीब इतने ही कोरोना मामले सामने आए थे। राज्यभर में 24 घंटे में कोरोना के 97 मामले दर्ज हुए।

कोरोना के पॉजिटिव मामलों में फ्रांस से आने वाला एक व्यक्ति भी हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके सैंपल जीनोम सिक्वेंस के लिए भेजे गए हैं, ताकि ये पता चल सके कि यह ओमिक्रोन का मामला है या नहीं!

कोरोना का एक मामला घाट गेट जिला जेल से भी सामने आया है। इसी साल 11 जून को जयपुर में कोरोना के 115 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे कोरोना के नए मामलों को लेकर सजग है। उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों के पालन की अपील की।

जयपुर के 75 नए कोरोना मामलों के अलावा 9 मामले जोधपुर के भी है। तीन-तीन मामले उदयपुर, अलवर, बीकानेर में भी मिले हैं। इसके अलावा भीलवाड़ा, कोटा, अजमेर से भी कोरोना के मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 354 से बढ़कर 438 हो गई।