Omicron Outbreak In Delhi : दिल्ली में ओमीक्रान से सिनेमा हॉल बंद, फिल्म इंडस्ट्री पर पड़ेगी मार

बॉलीवुड की आने वाली कई फिल्मों को नुकसान झेलने के आसार

543
Omicron Variant

Omicron Outbreak In Delhi

New Delhi : दिल्ली में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया है। इसके तहत दिल्ली में सिनेमा हॉल (Cinema Hall), जिम से लेकर मल्टीप्लैक्स (Multyplex) सब बंद रहेंगे।

इस फैसले से एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री के लिए मुश्किल भरे हालात खड़े कर दिए। कोरोना (Corona) के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकारें सख्ती कर रही हैं।

CM अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में GRAP (Graded Response Action Plan) को लागू करने के आदेश दिए।

दिल्ली में अब येलो अलर्ट जारी है। इसके तहत दिल्लीवासियों को तमाम सख्ती और नियम निर्देशों का पालन करना होगा। येलो अलर्ट के तहत रोजाना रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।

साथ ही दिल्ली मेट्रो, रेस्टोरेंट और बार 50% की क्षमता के साथ खोले जाएंगे।

मनोरंजन जगत के लिए बुरी खबर यह है कि दिल्ली में थिएटर्स को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। अगले आदेश तक सिनेमाघरों के अलावा स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंकेट हॉल, ऑडिटोरियम व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे।

एक बार फिर मनोरंजन उद्योग को झटका लगा है। इन दिनों सिनेमाघरों में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 (Film 83) लगी है। केजरीवाल के इस ऐलान के बाद 83 ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की आने वाली तमाम फिल्मों को नुकसान झेलना पड़ सकता है।

महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पहले से ही 50% की क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत है। एक बार फिर ये डायरेक्टर्स से लेकर फिल्म निर्माताओं के लिए बुरी खबर है।

दिसंबर अंत और जनवरी में रिलीज होने वाली फिल्मों में शाहिद कपूर की ‘जर्सी’, प्रभास और पूजा हेगड़े की ‘राधे श्याम’, आलिया भट्ट और राम चरण की ‘आरआरआर’, अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ से लेकर कई बड़ी फिल्में शामिल हैं।