Omkareshwar: CM यादव ने मां नर्मदा की पूजा की और कहा -महाकाल की तर्ज पर करेंगे ओंकारेश्वर को महिमा मंडित

168

Omkareshwar: CM यादव ने मां नर्मदा की पूजा की और कहा -महाकाल की तर्ज पर करेंगे ओंकारेश्वर को महिमा मंडित

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव रविवार को परिवार संग खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे थे।डॉ. मोहन यादव ने ब्रह्मपुरी घाट पर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने “अमृतस्य माँ नर्मदा पद परिक्रमा” कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होकर जीवनदायिनी माँ नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।  यहां सीएम मोहन यादव ने परिवार के साथ मिलकर अपने गुरु विवेक जी के सान्निध्य में मां नर्मदा का पूजन किया। इसके साथ ही सीएम ने नर्मदा जी की आरती भी की।

बता दें कि, सीएम यादव के गुरु विवेक मिश्र की नर्मदा परिक्रमा के समापन अवसर पर किए गए आयोजन में शामिल होने वे ओंकारेश्वर पहुंचे थे। जहां उन्होंने गुरु के साथ ही मां नर्मदा का पूजन किया। साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ को लेकर भी मुख्यमंत्री यादव उज्जैन के साथ-साथ ही ओंकारेश्वर और ममलेश्वर के धार्मिक सौंदर्यीकरण को लेकर भी प्रयासरत दिखाई दिए।

IMG 20250309 WA0048

सीएम ने तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में सरकार की ओर से किए जा रहे कई कार्यों को भी गिनाया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इन कार्यों को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री यादव का संभागायुक्त दीपक सिंह सहित पुलिस महानिरीक्षक अनुराग एवं खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने अगवानी कर स्वागत किया, वहीं ओंकारेश्वर के बाद मुख्यमंत्री यादव भोंगर्या उत्सव में शामिल होने प्रदेश के झाबुआ पहुंचेंगे। इसके बाद वे निमाड़ के बड़वानी जिले के पानसेमल ब्लॉक में भी भोंगर्या हाट में शामिल होंगे, जिसे सीएम ने राजकीय भोंगर्या हाट घोषित किया है।

नर्मदा परिक्रमा पथ को लेकर सरकार को है चिंता
परिवार संग ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान के दर्शन करने पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि, मां नर्मदा जी का प्रवाह मध्य प्रदेश में अमरकंटक से लगाकर के, लगभग 1400 किलोमीटर से ज्यादा, हमारे यहां मां नर्मदा प्रवाहमान रहती हैं। ऐसे में पूरे देश की एकमात्र नदी जिनकी परिक्रमा होती है तो उसको लेकर के हम सब का सौभाग्य है कि मां नर्मदा की परिक्रमा के इस पथ को लेकर सरकार के द्वारा चिंता करते हुए, नर्मदा के दोनों किनारों पर घाट बनाना। इसके साथ ही जो गंदा पानी रहता है उसकी सफाई के लिए इंतजाम करवाना। वहीं ओंकारेश्वर नगरी के आसपास के नगरों को मद्ध निषेध की दिशा में आगे बढ़ाना। ऐसे कई अच्छे कामों के साथ-साथ, इस ओंकारेश्वर धाम को भी पवित्र तीर्थ महाकाल की तर्ज पर इसकी महिमा मंडित करते हुए, इस धाम के लिए भी काफी कार्य करने के सरकार ने निर्णय लिए हैं।