15 अगस्त को गांव के युवक ने स्कूल में छात्रा से की छेड़खानी, अब तक हीला-हवाली में मामला!

526

15 अगस्त को गांव के युवक ने स्कूल में छात्रा से की छेड़खानी, अब तक हीला-हवाली में मामला!

 

बुधनी : 15 अगस्त के दिन गुरुवार को, जहां पूरा देश 78 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा था, वही गोपालपुर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुकरवास के शासकीय स्कूल में कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए हाथ पकड़ लिया, शिक्षक के विरोध करने पर लड़का सब पर हावी हो गया।

घटना के बाद स्कूल के प्राचार्य ने 100 डायल को सूचना दी। सूचना मिलते ही युवक को गोपालपुर पुलिस ने थाने में बिठा लिया, जिसके चलते परिजनों ने उक्त लड़के के खिलाफ भेरूंदा थाने पहुंचकर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया। बताया गया है कि बाबजूद 2-3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश नहीं किया।

आपको बता दें कि ग्राम सुकरवास के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दसवीं की छात्रा जब अपने ही स्कूल में सुरक्षित नहीं है तो भला लड़कियों की सुरक्षा को लेकर आप क्या अंदाजा लगा सकते हैं। हैरान करने वाली बात है कि स्कूल में इतनी बड़ी घटना हो गई, लेकिन स्कूल के शिक्षक द्वारा उक्त घटना अपने ही उच्च अधिकारियों को नही बताई।कही ऐसा तो नहीं कि कहीं ना कहीं स्कूल प्राचार्य व गोपालपुर पुलिस मामले को रफा दफा करने की कोशिश में तो नहीं लगे हैं ।

वहीं परिजन का कहना है कि उन्होंने भेरूंदा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया, पर 2-3 दिन गुजरने के बाद भी पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश नहीं कर सकी, जिससे कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यवाही संदहे के घेरे में नजर आ रही है।