
Ratlam Kesari बनने पर बलराम को इनफिल्ड मोटरसाइकिल व 21 हजार की राशि भेंटकर किया सम्मानित!
Ratlam : शहर के त्रिवेणी स्थित मानस भवन में विगत दिनों आयोजित मालवा मेवाड कुश्ती प्रतियोगिता में राधाकृष्ण व्यायामशाला के बलराम मोरिया ने रतलाम जिला केसरी का खिताब जीतकर अखाड़े के साथ शहर का प्रदेश में गौरव बढ़ाया हैं। इस अवसर पर व्यायामशाला परिवार की और से बाजना बस स्टैंड चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में बुलेट मोटरसाइकिल व 21 हजार की राशि का चेक पुरस्कार स्वरूप उन्हें सौंपा गया।

इसके साथ ही वेट स्पर्धा में विजेता 9 पुरुष, महिला पहलवानों को 1-1 हजार की राशि के चैक भी दिए गए। इसके अलावा गवली समाज के विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समाज की और से सम्मानित किया गया। जानकारी व्यायामशाला के अध्यक्ष अशोक रोतेला, उस्ताद मुन्ना पहलवान, उपाध्यक्ष रामकिशन ने दी।
कार्यक्रम के अतिथि रतलाम विकास प्राधिकरण पूर्व अध्यक्ष अशोक पोरवाल, सहकारी बेंक पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन चौटाला, जवाहर व्यायामशाला के सूरज जाट, अलाबेली अखाड़े के एजाज पहलवान, शीतल सेन पहलवान, भाजपा दीनदयाल मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर पंवार, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा सोनी, समाजसेवी संतोष मावावाला, पंकज सोनी, सोहन प्रजापत, पूर्व पार्षद अशोक यादव, गवली समाज अध्यक्ष कैलाश चौधरी समाज के वरिष्ठ भागीरथ मोरिया, मोहन थम्मार, कैलाश दुबेला, देवीलाल रायठोर, टेकाराम आदि का स्वागत-सम्मान व्यायामशाला के कालु रौतेला, महेश मोरिया, मुकेश रायठौर, मोहन गुजेला, काकु थम्मार, बाबु रोतेला पहलवान, लखन दुबेला, कैलाश मसानीया, दिनेश मोरिया हिरा गुजेला आदि ने साफा बांधकर व माला पहनाकर किया। अतिथियों ने विजेता पहलवानों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन आरसी तिवारी व सर्वेश माथुर ने व आभार मुकेश पहलवान रतलाम भीम ने माना।





