वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान में 6 वर्ष की सेवा पूरी करने पर रापुसे के अफसर को मिलेगा अधिसमय वेतनमान

344
4% DA Hiked

वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान में 6 वर्ष की सेवा पूरी करने पर रापुसे के अफसर को मिलेगा अधिसमय वेतनमान

भोपाल । राज्य पुलिस सेवा के जो अफसर वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान में 1 जनवरी को 6 साल की सेवा पूरी कर लेंगे उन्हें अधिसमय वेतनमान में पदोन्नति किया जा सकेगा।

गृह विभाग ने इसके लिए मध्य प्रदेश पुलिस कार्यपालिक राजपत्रित सेवा भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2000 में संशोधन कर दिया है।

राज्य पुलिस सेवा के वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान में कार्यरत ऐसे अधिकारी सेवा के अधीसमय वेतनमान में नियुक्ति के लिए विचार किए जाने के पात्र होंगे जिन्होंने उसे वर्ष की पहली जनवरी को जिसमें कि चयन किया जाना है वरिष्ठ प्रवर श्रेणी में कुल 6 वर्षों की सेवा पूरी कर ली हो। वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान में कार्यरत अधिकारियों में से सेवा के अधिसमय वेतनमान में नियुक्ति हेतु चयन अनुसूची चार में यथा उल्लेखित वरिष्ठ प्रवर श्रेणी के लिए गठित समिति द्वारा किया जाएगा।

चयन सभी प्रकार से उपयुक्तता के अधीन रहते हुए मेरिट कम सीनियरिटी के आधार पर किया जाएगा।वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान मैं 6 वर्ष की सेवा पूरी करने पर रापुसे को मिलेगा अधीसमय वेतनमान

भोपाल । राज्य पुलिस सेवा के जो अफसर वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान में 1 जनवरी को 6 साल की सेवा पूरी कर लेंगे उन्हें अभी समय वेतनमान में पदोन्नति किया जा सकेगा।

गृह विभाग ने इसके लिए मध्य प्रदेश पुलिस कार्यपालिक राजपत्रित सेवा भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2000 में संशोधन कर दिया है।

राज्य पुलिस सेवा के वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान में कार्यरत ऐसे अधिकारी सेवा के अधिसमय वेतनमान में नियुक्ति के लिए विचार किए जाने के पात्र होंगे जिन्होंने उसे वर्ष की पहली जनवरी को जिसमें कि चयन किया जाना है वरिष्ठ प्रवर श्रेणी में कुल 6 वर्षों की सेवा पूरी कर ली हो। वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान में कार्यरत अधिकारियों में से सेवा के अधिसमय वेतनमान में नियुक्ति हेतु चयन अनुसूची चार में यथा उल्लेखित वरिष्ठ प्रवर श्रेणी के लिए गठित समिति द्वारा किया जाएगा।

चयन सभी प्रकार से उपयुक्तता के अधीन रहते हुए मेरिट कम सीनियरिटी के आधार पर किया

जाएगा।